लंदन. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने भारत के दिग्गज बैटर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट कोहली से बेहतर चेज करने वाला प्लेयर उन्होंने अपने जीवन में कोई नहीं देखा। दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए विराट को देखने से बेहतर कुछ भी नहीं।
विराट को कर चुके परेशान
एंडरसन वही गेंदबाज हैं, जिन्होंने 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली को परेशान किया था। उन्होंने 5 टेस्ट की 7 पारियों में कोहली को पवेलियन भेजा, विराट उस सीरीज में एक फिफ्टी तक नहीं लगा सके थे।
James Anderson said "I don't know if there is been a better batter in the history of the game batting second & chasing down scores than Virat Kohli" [Tailenders Podcast] pic.twitter.com/FcE2wgHdLL
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 27, 2024
विराट ने 2018 और 2021 में लिया बदला
हालांकि, कोहली ने फिर 2018 में शानदार कमबैक किया था। वह उस दौरे पर एक बार भी एंडरसन के खिलाफ आउट नहीं हुए। इतना ही नहीं उन्होंने शतक लगाकर भारत को इंग्लैंड में टेस्ट भी जिताया था। विराट ने भी 2021 में इंग्लैंड दौरे पर एंडरसन को विकेट के लिए तरसा दिया था।
एंडरसन ने क्या कहा?
टैलेंडर्स पॉडकास्ट पर जेम्स एंडरसन ने कहा, "क्रिकेट इतिहास में मैंने विराट कोहली जैसा चेज मास्टर नहीं देखा। दूसरी पारी में उनके जैसी बैटिंग ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन भी नहीं करते थे। चेज के मामले में धोनी तक विराट से बहुत पीछे हैं।"
विराट कोहली का वनडे में रन चेज करते हुए प्रदर्शन
मैच: 166
इनिंग्स: 155
रन: 7852
औसत: 64.36
स्ट्राइक रेट: 93.56
शतक: 27
अर्धशतक: 40
टी20 फॉर्मेट में रन चेज करते हुए विराट कोहली का प्रदर्शन
मैच: 54
इनिंग्स: 48
रन: 2013
औसत: 67.10
स्ट्राइक रेट: 136.47
अर्धशतक: 20