Logo
Finn Allen ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में बल्ले से कोहराम मचा दिया। एलन ने 62 गेंद में 137 रन की पारी खेली। ये टी20 में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

Finn Allen Record 16 Sixes vs Pakistan: न्यूजीलैंड के ओपनर फिन एलेन ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। एलन ने पाकिस्तान के खिलाफ ड्यूनेडिन टी20 में महज 62 गेंद में 137 रन ठोके। ये न्यूजीलैंड की तरफ से टी20 में किसी खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर है। एलन ने ब्रैंडन मैकुलम (123) को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं, एलन ने किसी एक टी20 में सबसे अधिक छक्कों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। एलन ने अपनी पारी में 16 छक्के मारे। ये इंटरनेशनल टी20 में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने अफगानिस्तान के बैटर हजरतुल्लाह जाजई (16 छक्के) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। 

फिन एलन ने पाकिस्तान के हर गेंदबाज की जमकर कुटाई की। उन्होंने पाकिस्तान के तूफानी पेसर हारिस रऊफ के एक ओवर में 27 रन कूटे। रऊफ के इस ओवर में एलन ने 3 छक्के, 2 चौके और एक रन लिया था। एलन ने अपना शतक महज 48 गेंद में पूरा किया। 

एलन ने टी20 में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पारी खेली
एलन की इस तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में 20 ओवर में 225 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड का पहला विकेट जल्दी गिर गया था। डेवोन कॉनवे 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद एलन और टिम सिफर्ट के बीच दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई। सिफर्ट ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने लगातार एलन को स्ट्राइक दी। 

एलन ने रिकॉर्ड 16 छक्के उड़ाए
एलन ने किस तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अंपायर को मैच के दौरान तीन बार गेंद बदलनी पड़ी। एलन की इस तूफानी पारी का अंत 18वें ओवर में हुआ, जब वो जमान खान की एक ऑफ कटर पर आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज हारिस रऊफ रहे। उन्होंने 2 विकेट लिए। लेकिन, उनके 4 ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 60 रन कूटे। 

5379487