नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है। बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी सुपर-8 मैच में अफगानिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 8 रन से जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम पहली बार किसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचीं थी। अफगानिस्तान की अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से टक्कर होगी। 

अफगानिस्तान टीम के सेमीफाइनल पहुंचने के बाद तालिबान ने भारत का शुक्रिया अदा किया है। 3 साल पहले तालिबान ने अफगानिस्तान पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया था। एक वक्त ऐसा था, जब तालिबान को पाकिस्तान का करीबी माना जाता था। लेकिन, अब तस्वीर बदल चुकी है और तालिबान गाहे-बगाहे भारत से मिली मदद की तारीफ करता रहता है। 

अब अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद तालिबान के राजनीतिक कार्यालय प्रमुख सुहैल शाहीन ने WION से कहा,"हम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को बनाने और भारत से लगातार मिल रही मदद के आभारी हैं। हम इसकी तारीफ करते हैं।"

पिछले कई वर्षों से भारत ने अपने यहां अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की सुविधा देने के साथ ही भारतीय कंपनियों से स्पॉन्सरशिप मुहैया कराने में भी मदद की है। कंधार क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में दिल्ली का सहयोग महत्वपूर्ण था, जिसके लिए 1 मिलियन डॉलर का अनुदान दिया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अफगान टीम के लिए ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर को अस्थायी "होम-ग्राउंड" के रूप में दिया है। देहरादून में एक और होम ग्राउंड भी दिया गया है। 

अफगानिस्तान के आधा दर्जन खिलाड़ी आईपीएल में सालों से खेल रहे हैं। राशिद खान 2017 से ही आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा नूर अहमद, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक, अजमतुल्लाह उमरजई, रहमनुल्लाह गुरबाज और मुजीब उर रहमान आईपीएल 2024 में खेले थे। अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट भारत के खिलाफ ही खेला था।