Logo
ICC Under 19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम ने पाकिस्तान अंडर 19 को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

ICC Under 19 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 और पाकिस्तान अंडर 19 के बीच खेला गया। बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 48.5 ओवर में 179 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से अजान अवैस (52) और अराफात मिन्हास (52) ने अर्धशतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रैकर ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए। कैलम विडलर, मैकमिलन को 1-1 सफलता मिली।

जवाब में आखिरी ओवर तक चलने वाले इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 181 रन बनाकर निर्णायक मैच को 1 विकेट से जीत लिया और फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। अंडर-19 विश्व कप 2024 का फाइनल रविवार को बेनोनी के विलोमूर पार्क में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई पारी का हाल

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को धीमी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन और सैम कोन्स्टास ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। 11वें ओवर में सैम का विकेट गिरा। उन्होंने 31 गेंदों पर 14 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान ह्यू वेइबगेन (4) भी सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। भारतीय मूल के हरजस सिंह 5 के स्कोर पर रन आउट हुए। विकेटकीपर रयान हिक्स गोल्डन डक का शिकार हुए।

27वें ओवर में सलामी बल्लेबाजी हैरी डिक्सन आउट हुए। उन्होंने 75 गेंदों पर 50 रन बनाए। टॉम कैम्पबेल ने पारी को संभाला, लेकिन वह 42 गेंदों पर 25 रन ही बना सके। ओलिवर पीक अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 75 गेंदों पर 49 रन बनाए। टॉम स्ट्राकर ने 3, महली बियर्डमैन और का खाता नहीं खुला। राफ मैकमिलन 19 और कैलम विडलर 2 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से अली रजा को 4 सफलताएं मिलीं। उनके अलावा अराफात मिन्हास ने 2 और नवीद अहमद खान, उबैद शाह ने 1-1 विकेट चटकाया। 

टॉम स्ट्रैकर ने बनाया कीर्तिमान
टॉम स्ट्रैकर के 6 विकेट U19 विश्व कप इतिहास में सेमीफाइनल या फाइनल का बेस्ट बॉलिंग फिगर है। ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्ट्रैकर ने 9.5 ओवर में 24 रन दिए और 6 शिकार किए। उन्होंने शामइल हुसैन, अजान अवैस, कप्तान साद बेग, उबैद शाह, मोहम्मद जिशान और अली रजा का शिकार किया। इसके साथ ही स्ट्रैकर के 5 मैच में 12 विकेट हो गए हैं। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आस्ट्रेलिया: हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), टॉम कैंपबेल, ओलिवर पीक, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर।
पाकिस्तान: शमील हुसैन, शाहज़ेब खान, अज़ान अवैस, साद बेग (कप्तान और विकेटकीपर), अहमद हसन, हारून अरशद, अराफात मिन्हास, नवीद अहमद खान, उबैद शाह, मोहम्मद जीशान, अली रजा।

5379487