Logo
IND vs ENG 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड को हराकर हैदराबाद में खेल गए पहले टेस्ट की हार का बदला ले लिया।

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड को हराकर हैदराबाद में खेल गए पहले टेस्ट की हार का बदला ले लिया। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे मुकाबले को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 106 रन से जीता। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली टीम 292 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है। दूसरे टेस्ट में भारतीय खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। आइए दूसरे टेस्ट में बने कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं। 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: अपनी छोटी सी पारी में जो रूट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, दिग्गजों की लिस्ट में बनाई जगह

यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 290 गेंदों पर 209 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह भारत की ओर से टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज (22 साल 37 दिन) बन गए। इस मामले में पहले नंबर पर विनोद कांबली (21 साल, 35 दिन और 21 साल, 55 दिन बनाम इंग्लैंड और जिम्बाब्वे) हैं। इसके अलावा लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (21 साल, 283 दिन, बनाम वेस्टइंडीज) हैं। 

यशस्वी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
यशस्वी ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 23 साल की उम्र से पहले तक सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 179 था। वहीं, यशस्वी अब उनसे आगे निकल गए हैं। युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट में 23 की उम्र से पहले ही दोहरा शतक लगा दिया है।

23 साल की उम्र से पहले हाइएस्ट टेस्ट स्कोर बनाने वाले भारतीय

  • 227 - विनोद कांबली
  • 224 - विनोद कांबली
  • 220 - सुनील गावस्कर
  • 209 - यशस्वी जयसवाल 
  • 179 - सचिन तेंदुलकर
  • 171 - यशस्वी जयसवाल

बुमराह ने बनाए ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में चौथा विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह के टेस्ट में 150 विकेट पूरे हुए।  उन्होंने भारत के लिए सबसे कम टेस्ट में 150 विकेट हासिल किए। वकार यूनुस के बाद बुमराह सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज हैं। बुमराह ने अपने 34वें टेस्ट में 150 विकेट पूरे किए। वहीं पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार ने 27 टेस्ट में ये मुकाम हासिल किया था।  इसके अलावा बुमराह सबसे कम गेंदों (6781) में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं। उनके अलावा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उमेश यादव (7661), तीसरे पर मोहम्मद शमी (7755), चौथे पर कपिल देव (8378) और 5वें पर रविचंद्रन अश्विन (8380) हैं। 

शुभमन गिल ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी शुभमन गिल ने शतक लगाया। भारतीय टीत के प्रिंस ने 331 दिन बाद टेस्ट में शतक जड़ा। उन्होंने पिछला शतक 11 मार्च, 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में ठोका था। गिल ने टेस्ट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए पहला शतक लगाया है। 7 साल बाद भारत के नंबर तीन के बल्लेबाज ने घरेलू मैदान पर टेस्ट में शतक जमाया है। इससे पहले 2017 में चेतेश्वर पुजारा ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी लगाई थी। 

अश्विन ने बनाया यह कीर्तिमान
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने 3 सफलताएं प्राप्त कीं। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भागवत चंद्रशेखर को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खेले 21 टेस्ट की 39 पारियों में 97 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भागवत चंद्रशेखर हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट की 38 पारियों में 95 विकेट अपने नाम किए थे। सूची में तीसरे पर अनिल कुंबले (92), चौथे पर बिशन बेदी (85), 5वें पर कपिल देव (85), छठे पर ईशांत शर्मा (67), 7वें पर रवींद्र जडेजा (56), 8वें पर जसप्रीत बुमराह (54), 9वें पर वीनू मांकड़ (54) और 10वें पर हरभजन सिंह (45) हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: ये 5 खिलाड़ी रहे भारत की जीत के हीरो, प्रदर्शन का मनवाया लोहा

5379487