Logo
IND vs PAK T20 WC: भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला न्यूयार्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम पर खेला जाएगा। मैच से पहले नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

IND vs PAK T20 WC: भारत और पाकिस्तान में टी20 विश्वकप का 19वां मैच नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेला जाना है। यह टी20 विश्वकप में भारत और पाक की 8वीं फाइट है। मैच में भारत का पलड़ा पाकिस्तान के मुकाबला भारी माना जा रहा है। इसका आधार पाक टीम का वर्तमान फॉर्म है। 

इधर, न्यूयार्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम की पिच को लेकर शुरुआत से ही विवाद हो रहे हैं। यहां असमान उछाल मिल रहा है, जिससे बल्लेबाजों को चोट लगने का खतरा बन रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई क्रिकेट सेलिब्रिटीज ने नासाउ की पिच को खराब बताया था। खुद आईसीसी ने भी पिच में खामी की बात मानी और सुधार करने की बात कही। लेकिन सवाल यह है कि इतने कम समय में पिच में सुधार हो पाएगा। 

इस पिच पर होगा भारत-पाक महामुकाबला 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारत-पाकिस्तान मैच उसी पिच पर खेला जाएगा, जहां 8 जून को नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला खेला गया था। इसके चलते कहा जा रहा है कि यह एक लो स्कोरिंग मैच हो सकता है। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड मैच में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में महज 103 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में अफ्रीका को भी लक्ष्य हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा था। उसने 19 ओवर में टारगेट को चेज किया। उसमें भी 6 विकेट गिर गए।

एक समय लग रहा था कि एक बार फिर से नीदरलैंड उलटफेर कर देगी और दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, आखिर में डेविड मिलर की सूझबूझ वाली पारी ने अफ्रीका को जीत दिला दी।   

5379487