Logo
Paris Olympics 2024 Day 7 Highlights: पेरिस ओलंपिक के 7वें दिन भारतीय हॉकी टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और अपने आखिरी पूल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया। भारत ने 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है। मनु भाकर भी अपने तीसरे मेडल के करीब पहुंच गई हैं। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंच गए।

India at Paris Olympics 2024 Day 7 LIVE Updates : पेरिस ओलंपिक का 7वां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा। हॉकी में भारतीय टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को ओलंपिक में हरा दिया। वहीं, बैडमिंटन में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंच गए। वहीं, ऑर्चरी में भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई।  

भारतीय मेंस हॉकी टीम ने अपने आखिरी पूल मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया। 1972 के बाद ओलंपिक में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। भारत की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे। उन्होंने मैच में दो गोल किए। उनके अलावा अभिषेक ने भी एक गोल दागा। इस जीत के साथ ही भारत ने ग्रुप स्टेज दूसरे स्थान पर खत्म किया। भारत का अब क्वार्टर फाइनल में सामना ब्रिटेन या जर्मनी में से किसी एक से होगा। 

भारत की तरफ से पहला गोल अभिषेक ने मैच के 12वें मिनट में किया था और इसके 2 मिनट बाद ही पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल दाग भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का पेरिस ओलंपिक का ये छठा गोल था। इसके बाद उन्होंने मैच के 34वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक के जरिए मैच का दूसरा गोल ठोका। 

आर्चरी में भी भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। अंकिता भकत और धीरज की भारतीय जोड़ी ने आर्चरी के मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में स्पेन को 5-3 से हराया और सेमीफाइनल का टिकट कटाया। भारत की कोई आर्चरी टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची। लेकिन सेमीफाइनल में गोल्ड के लिए कोरिया से मुकाबला हुआ, जिसमें भारत को हार मिली। इसके बाद ब्रॉन्ज के लिए अमेरिका से टक्कर हुई। इसमें अमेरिका की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी अंकिता भकत और धीरज को 3-1 से हरा दिया।   

अगर धीरज-अंकिता की जोड़ी सेमीफाइनल जीत जाती है तो फिर गोल्ड मैच के मुकाबले में उतरेगी और हारने पर भी उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का एक और मौका होगा। 

शूटिंग रेंज से अच्छी खबर आई है। मनु भाकर पेरिस ओलंपिक के अपने तीसरे मेडल के करीब पहुंच गईं। मनु 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर गईं। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 600 में से 590 स्कोर किए और दूसरे स्थान पर रहीं। मनु का 25 मीटर पिस्टल इवेंट का फाइनल शनिवार दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा। ये उनका तीसरा फाइनल है और अगर वो पदक जीत लेती हैं तो फिर किसी एक ओलंपिक में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन जाएंगी। 

जूडो में तुलिका की हार

जूडो में तूलिका मान शुरुआती दौर (+78 किग्रा) में पूर्व ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन क्यूबा की इडालिस ऑर्टिज से हार गईं। इसी के साथ ओलंपिक 2024 से वो बाहर हो गईं। 

लक्ष्य सेन ने राउंड-ऑफ-16 में एचएस प्रणय को हराया था। लक्ष्य बैडमिंटन में भारत की इकलौती उम्मीद हैं। एक दिन पहले मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी हार गए थे और महिला सिंगल्स में भी पीवी सिंधु हारकर बाहर हो गईं थीं। 

एथलेटिक्स का शेड्यूल
महिला एथलेटिक्स के 5000 मीटर के पहले राउंड में पारुल चौधरी और अंकिता ध्यानी आज उतरेंगी।  ये इवेंट भारत समय के मुताबिक, रात 9.30 बजे होगा। भारत का आखिरी मुकाबला मेंस एथलेटिक्स में है, जो रात 11.40 बजे से शुरू होगा। शॉट पुट के क्वालिफिकेशन राउंड में तजिंदरपाल सिंह तूर हिस्सा लेंगे। 

5379487