Logo
IND vs AUS Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। भारत ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब उसकी टक्कर इंग्लैंड से होगी।

IND vs AUS Highlights: भारत ने सुपर-8 के अहम मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने विश्वकप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भी ऑस्ट्रेलिया से ले लिया। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन की पारी खेली। उनके रहते हुए भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था। लेकिन, बाद में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर ला दिया। अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह-अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।   

भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 205 रन तक पहुंचा दिया। रोहित शर्मा ने 41 बॉल पर 92 रन बनाए। इस पारी में रोहित ने 8 छक्के और 7 चौके लगाए। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के आगे हर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज धराशाई हो गया। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 31 रन बनाए। शिवम दुबे ने 2 चौके और एक छक्का लगाकर 28 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने एक चौका और 2 छक्का लगाकर 27 रन बनाए। इससे पहले सेंट लूसिया के डैरन सैमी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।  

ऑस्ट्रेलियाई पारी 
ऑस्ट्रेलिया की पारी में पहला विकेट जल्दी गिरा। अर्शदीप सिंह ने 6 रन पर डेविड वार्नर को आउट कर दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श के बीच अच्छी साझेदारी हुई। मिचेल मार्श को कुलदीप यादव ने आउट किया। अक्षर पटेल ने डीप स्क्वेयर लेग पर एक हाथ से उनका बेहतरीन कैच लपका। यहां से मैच का पांसा पलट गया। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 37 रन बनाए।   

भारतीय पारी 
रोहित शर्मा ने लगाई विश्वकप की सबसे तेज फिफ्टी, 200 छक्के पूरे 

कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 मैचों में 200 छक्के पूरे कर लिए। उन्होंने विश्वकप का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। रोहित ने 19 गेंद पर 50 रन ठोके। हिटमैन ने मिचेल स्टॉर्क को 4 छक्के और पैट कमिंस को एक छक्का लगाया।   

विराट कोहली शून्य पर आउट 
विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए। हेजलवुड की गेंद पर हवाई शॉट लगाने में ट्रेविस हेड को कैच दे बैठे। हेड ने उल्टा दौड़ते हुए शानदार कैच लपका। 

तीसरे ओवर में 29 रन 
तीसरा ओवर मिचेल स्टार्क डालने आए। इस ओवर में रोहित शर्मा ने 4 छक्के और एक चौका लगाया। रोहित ने 28 रन बल्ले से कूटे। एक रन व्हाइट से आया। इस तरह तीसरे ओवर में कुल 29 रन आए।  

भारतीय टीम इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्वकप के फाइनल में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगा। भारतीय टीम विश्वकप में अभी तक नहीं हारी है। टीम ने एक के बाद एक मैच जीतकर अपने मनोबल को ऊंचा रखा है। वहीं, भारतीय टीम को कंगारुओं से सावधान भी रहना होगा। हालांकि, अफगानिस्तान के खिलाफ हार से ऑस्ट्रेलिया का मनोबल गिरा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया एक घायल शेर की तरह क्रिकेट खेलती है। वहीं, हार के बाद अधिक मजबूती से वापसी करती है। लिहाजा टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी। वहीं, कंगारु टीम के लिए यह करो या मरो का मैच है। इसे हारते ही टीम विश्वकप से बाहर हो जाएगी। 

मैच से पहले तेज बारिश 
वहीं, मैच से पहले तेज बारिश ने दोनों टीमों की चिंता बढ़ा दी है। सेंट लूसिया में मैच से 5 घंटे पहले से तेज बारिश हो रही है। वहीं, मौसम विभाग की तरफ से भी आज 50 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई गई है। इससे टीमों के साथ-साथ क्रिकेट फैंस की भी चिंता बढ़ गई है। अगर मैच रद्द होता है कि इससे ऑस्ट्रेलिया विश्वकप से बाहर हो सकती है। 

मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। इससे भारत 5 अंक और बेहतर रन रेट के आधार सेमीफाइनल में क्वॉलाईफाई कर जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 3 अंक ही होंगे। इधर, ऑस्ट्रेलिया के बाहर होते ही अफगानिस्तान टीम की किस्मत खुल सकती है। क्योंकि अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच में अफगान टीम जीतती है तो वह भारतीय टीम के साथ सेमीफाइनल में क्वॉलीफाई कर जाएगी। 

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 
ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जेंपा, जोश हैजलवुड। 

भारत की प्लेइंग 11 
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह। 

5379487