Logo
India vs Bangladesh T20 World Cup 2024 Match: भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक ही वॉर्म अप मैच खेलना है। वो भी 1 जून को बांग्लादेश से। यानी भारत के पास अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने का यही एक मौका है। भारतीय टीम मैनेजमेंट को तीन सवालों के जवाब ढूंढने होंगे।

India vs Bangladesh T20 World Cup 2024 Warm Up Match: टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 के अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करनी है। इससे पहले, कंडीशंस, पिच और माहौल में खुद को ढालने के लिए टीम इंडिया के पास कम समय है। भारत को एक ही वॉर्म अप मैच खेलना है। वो 1 जून यानी शनिवार को बांग्लादेश से है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 तय करने की कोशिश करेगी। 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने तीन सवाल हैं, जिसके उन्हें जवाब ढूंढना होगा। पहला तो ये कि उनके साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। दूसरा, संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से कौन विकेटकीपिंग करेगा और तीसरा किस बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ ड्रॉप इन पिच पर उतरना सही रहेगा। भारत को अपने लीग स्टेज  के तीन मैच न्यूयॉर्क में ही खेलने हैं। जहां ड्रॉप इन पिच पर मुकाबले होंगे। भारत को इस तरह के विकेट पर खेलने का बहुत अनुभव नहीं है। ऐसे में इस विकेट पर बॉलिंग कॉम्बिनेशन कैसा हो? इसे तय करना जरूरी है। 

रोहित का सलामी जोड़ीदार कौन?
टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? यशस्वी जायसवाल फर्स्ट चॉइस ओपनर हैं। यशस्वी आक्रामक बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रोहित दाएं हाथ के बैटर हैं। राइट और लेफ्ट कॉम्बिनेशन टीम के काम आ सकता है। हालांकि, यशस्वी का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है।

आईपीएल 2024 में उनका बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में ये सवाल उठ रहा है कि विराट कोहली को रोहित के सलामी जोड़ीदार के रूप में आजमाना चाहिए। कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए ओपनिंग की थी और ऑरेंज कैप जीती थी। ऐसे में कोहली भी ओपनिंग के एक विकल्प हो सकते हैं।

सैमसन या पंत में से कौन विकेटकीपिंग करेगा?
रोहित शर्मा को संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसी एक को विकेटकीपर के तौर पर चुनना होगा। पंत और सैमसन दोनों ने आईपीएल 2024 में दमदार बल्लेबाजी की थी। पंत ने तो आईपीएल से ही कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी की और शानदार विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी की। वो दिल्ली कैपिटल्स के टॉप स्कोरर थे। पंत एक्स फैक्टर प्लेयर हैं और अकेले दम पर टीम को जिता सकते हैं। वहीं, सैमसन के पास वेस्टइंडीज में खेलने का अनुभव है और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के तौर पर उन्होंने आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी की थी। 

टीम इंडिया का बॉलिंग कॉम्बिनेशन क्या होगा?
टीम इंडिया विश्व कप में किस बॉलिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरे, इस सवाल का जवाब भी बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में ढूंढना होगा। भारतीय स्क्वॉड में सिर्फ तीन तेज गेंदबाज हैं। वहीं, भारत को न्यूयॉर्क में अपने मैच खेलने हैं। यहां ड्रॉप इन पिच हैं। वो कैसा बर्ताव करेंगी, ये फिलहाल किसी को पता नहीं। ऐसे में दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर के साथ उतरना ठीक रहेगा या नहीं, इस सवाल का जवाब ढूंढना होगा। 

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज। 

5379487