Logo
India vs Pakistan Highlights: टी20 विश्वकप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया। ये भारत की दूसरी जीत है।

India vs Pakistan T20 World cup 2024 Highlights : टी20 विश्वकप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया। ये भारत की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने आयरलैंड को हराया था। भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट दिया था। इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 18 रन की दरकार थी। लेकिन अर्शदीप ने 11 रन ही दिए। इस हार के बाद से पाकिस्तान के टी20 विश्व कप से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है। भारत ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम लक्ष्य का बचाव करते हुए जीत हासिल की है। 

नासाउ की पिच के बारे में पहले से कहा जा रहा था कि यहां लो स्कोरिंग मैच होगा। वहीं, देखने को मिला। भारत की तरफ से ऋषभ पंत 42 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ और नसीम शाह ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को 2 विकेट और शाहीन शाह आफरीदी को एक विकेट मिला। 

भारत की बल्लेबाजी 

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। बारिश थमने के बाद मैच शुरु हुआ। पहले ओवर में भारत ने 8 रन बनाए। रोहित शर्मा ने शाहीन शाह आफरीदी को शानदार छक्का जड़ा। इसके तुरंत बाद एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच शुरू हुआ तो विराट कोहली का विकेट गिर गया। अगले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए। आठवें ओवर में अक्षर पटेल 20 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव हारिस रउफ की बॉल पर मोहम्मद आमिर को कैच थमा बैठे। वह 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिवम दुबे को नसीम शाह ने सामने कैच आउट किया। सांतवा विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा। पंत को मोहम्मद आमिर ने 42 रन पर आउट किया। इसकी अगली ही बॉल पर रवींद्र जड़ेजा भी आउट हो गए। वहीं, हार्दिक पांड्या को विकेट गिरते ही टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फिर गया। अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए। भारतीय टीम 20वां ओवर नहीं खेल पाई। 

शिवम दुबे ने छोड़ा रिजवान का कैच 
पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में शिवम दुबे ने मोहम्मद रिजवान का कैच टपका दिया। पहले बैटिंग में भी शिवम दुबे फिसड्डी साबित हुए। आपको बता दें कि शिवम दुबे को रिंकू सिंह पर तरजीह देकर टीम में लिया गया है। 

भारत की तरफ से टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है। पहली बार दोनों टीमें अमेरिका में मैच खेलेंगी। भारत न्यूयार्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेल दो मैच खेल चुकी है। वहीं, पाकिस्तानी टीम को यहां की पिच का जरा भी अंदाज नहीं है। हालांकि नासाउ की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है। ऐसे में शाहीन शाह और मोहम्मद आमिर भारत के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।  

ऐसा है टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड 
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्वकप में अब तक 7 बार आमने-सामने हुए हैं। इसमें 5 बार भारत ने जीत दर्ज की है।  वहीं, पाकिस्तान को सिर्फ एक बार ही जीत हाथ लगी है। एक मैच ड्रॉ हुआ।   

भारत-पाक मैच में बारिश की आशंका 
भारत पाकिस्तान मैच में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 45 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद बारिश का अनुमान कम है। अगर इस बड़े मैच में बारिश का खलल पड़ता है तो फैंस का दिल टूट सकता है। 

भारतीय प्लेइंग 11 
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।  

पाकिस्तान प्लेइंग 11 
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, (विकेटकीपर), उस्मान खान, फखर जमां, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रउफ।  

5379487