India vs Pakistan Preview T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा। न्यूयार्क के नासाउ काउंडी स्टेडियम में यह मैच स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) से खेला जाएगा।
मैच से पहले पाकिस्तान टीम पर दबाव है, क्योंकि वह अपना पहला मैच नई नवेली अमेरिका से हार चुकी है। अब वह यदि इंडिया के खिलाफ मैच हारती है तो पाक टीम पर टी20 विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडरा जाएगा। यानी यह मैच उसके लिए करो या मरो का होगा।
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्वकप में अब तक 7 बार आमने-सामने हुए हैं। इनमे भारत, पाक टीम से कई आगे है। भारत 5 मैच जीत चुका है तो वहीं 1 बार पाकिस्तान को जीत नसीब हुई। एक मैच ड्रॉ हुआ। लिहाजा हेड टू हेड मैच का रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है।
वर्तमान फॉर्म भारत के पक्ष में
भारतीय टीम की बात करें तो इसमें एक से बढ़कर एक स्टार प्लेयर हैं। बल्लेबाजी के मोर्चे पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या है तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे। उनके साथ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज नासाउ स्टेडियम में अपनी गेंदों से आग उगलेंगे। दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज फॉर्म में नहीं लग रहा। हालांकि गेंदबाजी में जरूर मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह आफरीदी भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सईम अयूब, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ।