नई दिल्ली. आईपीएल 2024 के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है। आईपीएल ऑक्शन में इस बार 77 खाली स्लॉट हैं, जबकि दावेदार 1166 हैं, जिनके बीच नीलामी के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। 

इस नीलामी में 5 विदेशी खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है और ये कमाई के पिछले रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इसमें से एक वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल का हीरो है। 

ट्रेविस हेड को मोटी रकम मिल सकती है
ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के बैटर ने वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार पारी खेली थी। हेड ओपनर हैं और नंबर-3 और 4 पर भी तूफानी बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में 137 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 62 रन की पारी खेली थी। 

जो टीमें एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज की तलाश में हैं, वे उन्हें पाने के लिए ऊंची बोली लगा सकती हैं। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड को खरीदने की होड़ नजर आ सकती है। 

रचिन रवींद्र पर भी रहेगी फ्रेंचाइजी की नजर
न्यूजीलैंड की टीम भले ही विश्व कप जीतने में नाकाम रही। लेकिन उसे रचिन रवींद्र के रूप में अच्छा ऑलराउंडर मिला। रचिन ने टूर्नामेंट के 10 मैच में 578 रन बनाए थे। उन्होंने 3 शतक और दो अर्धशतक ठोके थे। उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा है लेकिन उन्हें नीलामी में इससे कई गुना अधिक कीमत मिल सकती है। 

मिचेल स्टार्क लंबे वक्त बाद नीलामी में उतरेंगे
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के पेसर मिचेल स्टार्क लंबे वक्त बाद आईपीएल नीलामी में किस्मत आजमाएंगे। पिछली बार 2015 में स्टार्क आईपीएल में खेले थे। तब वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से लीग में उतरे थे। 

स्टार्क ने इस बार खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस के स्लैब में रखा है। उनपर नीलामी के दौरान आरसीबी या मुंबई इंडियंस जैसी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती हैं। जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने के बाद मुंबई को जसप्रीत बुमराह के साथ नई गेंद के साथ गेंदबाजी के लिए एक बॉलर की तलाश है, जो स्टार्क पूरी कर सकते हैं। 

डेरिल मिचेल को लग सकती है बड़ी बोली
डेरिल मिचेल पर भी आईपीएल नीलामी के दौरान हर फ्रेंचाइजी की नजर होगी। वो एंकर का रोल निभाने के साथ ही तेजतर्रार बैटिंग भी कर सकते हैं। वो गेंदबाजी भी करते हैं। पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और केकेआर जैसी टीम, जिनको ऑलराउंडर की तलाश है, वो मिचेल पर दांव खेल सकती हैं। 

गेराल्ड कोएट्जी विश्व कप में चमके
साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने वनडे विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 20 विकेट लिए थे। उनके पास रफ्तार है और मौका पड़ने पर बैटिंग भी कर लेते हैं। उनका बेस प्राइस 50 लाख है। ऐसे में उन्हें खरीदने के लिए भी बीडिंग वॉर देखने को मिल सकती है।