Logo
Inzamam ul Haq on Pakistan cricket team: इंजमाम उल हक ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह बताई है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तान के टी20 विश्व कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद टीम सेलेक्शन की प्रोसेस पर चिंता जताई। पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया। बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान टीम को भारत तो सही, अमेरिका जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा।  इंजमाम ने पाकिस्तानी टीम में मिडिल ऑर्डर बैटर की गैरहाजिरी पर हैरानी जताई। 

इंजमाम उल हक ने इस कमजोरी को दूर करने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में सुधार की मांग की। इंजमाम ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा, "जिस तरह से सेलेक्शन हुआ, वैसा नहीं करना चाहिए था। पहले से लेकर 5वें नंबर तक सब ओपनर ही खेल रहे। क्या पाकिस्तान में कोई मिडिल ऑर्डर बैटर ही नहीं है। बड़ी शर्मिंदगी होती है कि पूरे पाकिस्तान में मध्य क्रम का कोई बैटर ही नहीं,जिसको हम सेलेक्ट कर सकें।"

किसी का नाम लिए बिना, इंजमाम उल हक ने एक स्पिनर को शामिल करने की भी आलोचना की, जिसने टूर्नामेंट के दौरान ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं की।उन्होंने कहा, "गेंदबाज ऐसे हैं कि स्पिनर के तौर पर वो चुने गए हैं और वो बल्लेबाज़ बन गए, वो गेंदबाज़ी कर ही नहीं रहे। तीन-तीन मैच हो गए, नहीं कर रहे। इस तरह का चयन नहीं होना चाहिए, इसमें थोड़ा बदलाव होना चाहिए।"

पूर्व बल्लेबाज़ ने सुझाव दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सुनिश्चित करे कि खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापस लौटें। जिस लड़के से अच्छी परफॉरमेंस नहीं हो रही आप उसको ड्रॉप करें, वो फर्स्ट क्लास जाके खेले। पाकिस्तान बोर्ड इस बात को सुनिश्चित करना चाहता है कि वह पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेले, ताकि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वापस ला सके। 

5379487