Logo
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया।

CSK vs KKR Highlights : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइड राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 22वां मुकाबला खेला गया। इसमें चेन्नई ने 14 गेंद रहते सात विकेट से जीत दर्ज की। 138 रन के टारगेट को चेन्नई सुपर किंग्स ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 58 गेंद में 67 रन बनाए। शिवम दुबे ने भी आखिर के ओवर में हाथ खोले और 18 गेंद में तूफानी अंदाज में 28 रन ठोके। ये चेन्नई सुपर किंग्स की 5 मैच में तीसरी जीत है। 

इससे पहले, सीएसके ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला किया था। सीएसके के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे केकेआर के बैटर बेबस नजर आए और 20 ओवर में टीम 7 विकेट पर 137 रन बना पाई। चेन्नई की तरफ से जड़ेजा और तुषार देशपांडे ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट लिए। कोलकाता की तरफ से सबसे अधिक 34 रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए।

हेड टू हेड 
दोनों टीमों के बीच इस रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इनके बीच 28 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें से 18 मैच चेन्नई से जीते तो वहीं, कोलकाता ने 10 मुकाबलों में जीत हासिल की। इससे हेड टू हेड रिकॉर्ड चेन्नई के पक्ष में जाता है लेकिन वर्तमान फॉर्म के मुताबिक, कोलकाता कई बेहतर टीम लग रही है। 

इसे भी पढ़ें: गुगली पर गच्चा खा गया दिग्गज बैटर, बंदर जैसे उछलकर रवि बिश्नोई ने पकड़ा कैच; देखें VIDEO

पिच रिपोर्ट 
स्पिन फ्रेंडली माने जाने वाली चेपॉक की पिच इन दिनों तेज गेंदबाजों को मदद कर रही है। वहीं, बल्लेबाज भी इस पिच पर जमकर रन बटोर रहे हैं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगक्रिश रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रिंकु सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टॉर्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। 

इंपैक्ट प्लेयर्स- शाकिब अल हसन, सुयश शर्मा, मनीष पांडे, अंकुल, गुरबाज। 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, महेंद्र सिंह धोनी, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा। 

इंपैक्ट प्लेयर्स- शिवम दुबे, मोइन अली, शेख रशिद, मिचेल सेंटनर, सिंधु

5379487