Most Wickets in each Over of IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 22 मार्च से IPL 2024 का शुभारंभ होगा। पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। लोक सभा चुनाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अभी सिर्फ पहले 17 दिन का शेड्यूल ही जारी किया है। इस दौरान 4 डबल हेडर समेत कुल 21 मैच खेले जाएंगे।
भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में लिए 25 विकेट
IPL के इतिहास में पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम है। भारतीय तेज गेंदबाज ने लीग के पहले ओवर में 25 शिकार किए हैं। इसके अलावा आखिरी यानी 20वें ओवर में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने सबसे जयादा सफलताएं प्राप्त की हैं। डेथ ओवर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले ब्रावो ने लीग के आखिरी ओवर में 39 विकेट झटके हैं। अपनी स्लोअर गेंद से ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपर किंग्स को कई मुकाबले अंतिम ओवर में जिताए हैं। आइए जानते हैं कि IPL के प्रत्येक ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं।
The wait is over 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) February 22, 2024
𝙎𝘾𝙃𝙀𝘿𝙐𝙇𝙀 for the first 2⃣1⃣ matches of #TATAIPL 2024 is out!
Which fixture are you looking forward to the most 🤔 pic.twitter.com/HFIyVUZFbo
IPL के प्रत्येक ओवर में सर्वाधिक विकेट
- पहला ओवर: भुवनेश्वर कुमार- 25 विकेट
- दूसरा ओवर: ईशांत शर्मा/धवल कुलकर्णी- 12 विकेट
- तीसरा ओवर: दीपक चाहर- 22 विकेट
- चौथा ओवर: ईशांत शर्मा- 17 विकेट
- पांचवां ओवर: दीपक चाहर- 15 विकेट
- छठा ओवर: रविचंद्रन अश्विन- 14 विकेट
- 7वां ओवर: अमित मिश्रा/ युजवेंद्र चहल- 16 विकेट
- 8वां ओवर: हरभजन सिंह- 13 विकेट
- 9वां ओवर: अमित मिश्रा- 25 विकेट
- 10वां ओवर: हरभजन सिंह/पीयूष चावला- 12 विकेट
- 11वां ओवर: पीयूष चावला- 19 विकेट
- 12वां ओवर: अमित मिश्रा- 17 विकेट
- 13वां ओवर: पीयूष चावला- 19 विकेट
- 14वां ओवर: अमित मिश्रा- 16 विकेट
- 15वां ओवर: रवींद्र जडेजा- 18 विकेट
- 16वां ओवर: युजवेंद्र चहल- 25 विकेट
- 17वां ओवर: जसप्रीत बुमराह- 17 विकेट
- 18वां ओवर: ड्वेन ब्रावो- 37 विकेट
- 19वां ओवर: लसिथ मलिंगा- 32 विकेट
- 20वां ओवर: ड्वेन ब्रावो- 39 विकेट
ये भी पढ़ें: IPL: पहले ओवर में डेविड वॉर्नर ने तो आखिरी में MS धोनी ने बनाए सर्वाधिक रन, जानिए सभी 20 ओवर का हाल