Logo
IPL 2024 Playoff Scenario: मंगलवार रात दिल्ली के लखनऊ को हराने के बाद साथ दोनों टीमों का आगे का सफर खत्म हो गया है। इसके साथ ही हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलरु के प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं भी पता चल गई हैं।

IPL 2024 Playoff Scenario: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया। इससे यह तय हो गया कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो गया। कोलकाता उससे पहले ही प्लेऑफ में जा चुका है। वहीं, अब दो टीमों के लिए प्लेऑफ में ओर जगह है। इसके लिए बाकी बची हुई टीमों के लिए मौका है। इसमें चेन्नई और हैदराबाद के लिए सबसे अधिक चांस है तो बेंगलरु, दिल्ली और लखनऊ के लिए थोड़ी बहुत संभावना है। 

जानिए किस टीम के लिए कितनी संभावना 

1. दिल्ली कैपिटल्स 
दिल्ली ने 14 मैच खेले हैं, जिसमें उसके 14 अंक है। टीम का रन रेट -0.377 है। माइनस में रन रेट होने से दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने के लगभग ना के बराबर चांस हैं। दिल्ली के लिए उस समय मौका बन सकता है, जब 16 मई को चेन्नई-बेंगलुरु मैच में सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स को हरा दे। इसके साथ ही हैदराबाद अपने बचे हुए दोनों मैच बहुत बड़े अंतर से हार जाए, लेकिन ऐसे होना लगभग नामुमकिन है।  

2. लखनऊ सुपर जायंट्स
दिल्ली से हार के बाद लखनऊ लीग से बाहर हो चुकी है। उसका रन रेट बहुत स्लो -0.787 है। उसका आखिरी मैच मुंबई से है। उस मैच में यदि वह मुंबई को 100 रन के बड़े अंतर से हरा भी देती है तो भी उसके रन रेट में सुधार होकर दिल्ली जैसा  -0.351 हो जाएगा। आखिर में यही कहा जा सकता है कि लखनऊ के लिए प्लेऑफ की रेस खत्म हो चुकी है।     

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 
बेंगलुरु के 13 मैचों में 12 अंक है। उसका रन रेट 0.387 है। यदि हैदराबाद की जीत होती है या बारिश की वजह से मैच ड्रॉ होता है कि उसे एक अंक मिलेगा। इस स्थिति में बेंगलुरु, चेन्नई से आगे निकल जाएगी। चेन्नई के खिलाफ बेंगलुरु की जीत के समीकरण ऐसे हैं कि यदि बेंगलुरु 200 रन बनाती है तो उसे कम से कम 18 रन से मैच को जीतना होगा। वहीं, यदि वह 200 रन का पीछा कर रहे हो तो उन्हें 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी। इसे अलावा बेंगलुरु उस स्थिति में भी क्वॉलिफाई कर सकती है जब हैदराबाद अपने दोनों मैच हार जाए, इससे उसके 14 अंक ही रहेंगे। लेकिन यदि बेंगलुरु, चेन्नई के खिलाफ मैच में हार जाता है या बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो आरसीबी को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2024 Arshad Khan: एक अकेला सब पर भारी, बॉलर अरशद खान ने दिल्ली को नानी याद दिला दी; खूब लगाए चौके-छक्के 

4. चेन्नई सुपर किंग्स 
चेन्नई के 13 मैचों में 14 अंक हैं, उसका रन रेट 0.528 है, यदि वह शनिवार को बेंगलुरु को हरा देती है तो उसे प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। यदि चेन्नई 200 रन का पीछा करते हुए 18 रन से हारती है तो उसका रन रेट आरसीबी से बेहतर रहेगा, लेकिन यदि सुपर किंग्स इससे बड़े अंतर से मैच हारती है तो उसे यह उम्मीद करनी होगी कि हैदराबाद अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाए और उसका रन रेट में चेन्नई से कम रहे। इस स्थिति में चेन्नई और बेंगलुरु दोनों प्लेऑफ में क्वॉलिफाई कर सकते हैं। 

5. सनराइजर्स हैदराबाद 
हैदराबाद के 12 मैचों में 14 अंक है, उसका रन रेट 0.406 है। अभी टीम को गुजरात और पंजाब के खिलाफ मैच खेलना है। यदि टीम दोनों मैच हारती है तो उसे क्वॉलीफाई करने के लिए उम्मीद करनी होगी कि चेन्नई, बेंगलुरु को हरा दे और हैदराबाद का रन रेट दिल्ली से बेहतर रहे। यदि हैदराबाद अपने दोनों मैच हारता है और बेंगलुरु, चेन्नई को हरा देती है तो सिर्फ एक स्थिति में हैदराबाद प्लेऑफ में जा सकती है, जब चेन्नई का रन रेट हैदराबाद से नीचे हो। सनराइजर्स के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक स्थिति ऐसी भी बन रही है, जिसमें हैदराबाद अपने दोनों मैचों को एक रन से हार जाए और चेन्नई को अपना मैच 42 रन से हारना होगा। हांलाकि यदि हैदराबाद अपने दोनों मैच जीत लेता है तो वह टॉप 4 में जगह बना लेगा। 

6. राजस्थान रॉयल्स 
राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में क्वॉलीफाई कर चुकी है, उसके 16 अंक हैं और उसे पंजाब और हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने हैं, लेकिन अगर उसे टॉप 2 टीम में बने रहना है तो उसे अपने बचे हुए दो मैचों में से कम से कम एक मैच को जीतना होगा। यदि राजस्थान अपने दोनों मैच हारता है तो हैदराबाद और चेन्नई उससे आगे निकल जाएगी। 

CH Govt hbm ad
5379487