नई दिल्ली। अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब कुछ ही घंटे बचे हैं। पूरा देश राममय हो गया है। केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेश में बसे भारतीयों को भी इस पल का इंतजार है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज ने अपने देश में रहने वाले भारतीयों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी हैं। केशव का एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो साउथ अफ्रीका में बसे हिंदू समुदाय के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा की बधाई देते नजर आ रहे।  

केशव महाराज ने वीडियो में कहा, "सबको नमस्ते..साउथ अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की ओर से आप सब लोगों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं।" महाराज का मानना है कि राममंदिर के खुलने से समाज में शांति स्थापित होगी और आध्यात्मिक ज्ञान बढ़ेगा। 

राम भक्त हैं केशव महाराज
बता दें कि केशव महाराज हनुमान और राम भक्त हैं। वो 'ऊं' लिखे बल्ले के साथ बैटिंग कर चुके हैं। केशव जब विश्व कप के लिए भारत आए थे तो पद्मनाभस्वामी मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मंदिर में दर्शन के दौरान पारंपरिक परिधान पहना था।

हाल ही में जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी, तब भी केशव जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तो बार-बार स्टेडियम में 'राम सिया-राम' गाना बजता था। केएल राहुल ने भी उनसे पूछा था कि जब भी आप बैटिंग के लिए आते हैं तो ये गाना बजता है तो केशव ने इसका जवाब हां में दिया था। 

केशव ने एक इंटरव्यू में ये कहा था कि वो भी अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने जाना चाहते हैं। हालांकि, अभी व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे। लेकिन, जब क्रिकेट से फ्री होंगे और मौका मिलेगा तो जरूर अयोध्या जाएंगे। बता दें कि केशव का परिवार सालों पहले भारत से साउथ अफ्रीका आकर बस गया था।