Logo
K. Srikant: टी20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम और कप्तान बाबर आजम चौतरफा घिर गए हैं। कही आलोचना हो रही तो उन्हें सलाह भी मिल रही है।

K. Srikant On Babar Azam: टी20 विश्वकप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई। कप्तान बाबर आजम समेत कई खिलाड़ियों पर सवाल हो रहे हैं। खिलाड़ियों के आपसी मनमुटाव भी एक बड़ी वजह सामने आई है। विश्व क्रिकेट में इसे लेकर आलोचना हो रही है। वहीं, पूर्व भारतीय सिलेक्टर के. श्रीकांत ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को लेकर फनी कमेंट किया है और उन्होंने बाबर को एक सलाह दे दी है। 

स्टार स्पोटर्स से बात करते हुए कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा कि बाबर आजम को टी20 क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि आप टी20 फॉर्मेट में हर समय टूक-टूकिंग नहीं कर सकते। उन्होंने कहा भले ही बाबर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह टी20 में 4000 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 112-115 का है। ऐसे में उन्होंने वनडे और टेस्ट मैचों में फोकस करना चाहिए। 

बता दें कि पाकिस्तान टीम को टी20 विश्वकप में पहले अमेरिका और बाद में भारत से करारी हार मिली। पाक टीम का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। इसके बाद टीम विश्वकप से बाहर हो गई।   

बाबर का टी20 प्रदर्शन 
बाबर आजम के टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन पर नजर घुमाई जाए तो पता चलता है कि बाबर ने अब तक 122 टी20 मैच खेले हैं। इसकी 115 पारियों में 4113 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर का स्ट्राइक रेट 129.46 का रहा। वहीं, 40.72 की औसत से बाबर ने रन बनाए। 

5379487