Logo
Madan Lal on Shreyas Iyer Ishan Kishan: पूर्व विश्व चैंपियन खिलाड़ी मदन लाल ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटाने के बीसीसीआई के फैसले का स्वागत किया है।

नई दिल्ली। 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट को अनिवार्य करने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने बीसीसीआई के फर्स्ट क्लास क्रिकेट को तरजीह देने के फैसले पर कहा कि इससे साफ हो गया है कि कोई भी खिलाड़ी क्रिकेट से बड़ा नहीं हैं। दरअसल, बीसीसीआई ने हाल ही में जो सेंटल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी,उसमें श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बाहर कर दिया था। इन दोनों ने बीसीसीआई के रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देश को नहीं माना था। 

मदन लाल ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी मैचों में शामिल होने के लिए बीसीसीआई के निर्देशों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। लाल ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अनिवार्य करने के बीसीसीआई के फैसले की तारीफ की और इस सिद्धांत पर जोर दिया कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। उन्होंने खिलाड़ियों से नियमों का पालन करने को कहा, और जो ऐसा नहीं करता है, उसे नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा, जो दूसरे खिलाड़ियों के लिए भी मिसाल होगा। 

ईशान-श्रेयस को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना होगा: मदन
मदन लाल ने श्रेयस और ईशान के मामले पर कहा, "अगर बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए कहा था, तो उन्हें जाकर खेलना चाहिए था। खेल से बड़ा कोई नहीं है। बीसीसीआई को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर रहे। अधिकतर खिलाड़ी आजकल आईपीएल के कारण प्रथम श्रेणी क्रिकेट को हल्के में ले रहे। निश्चित रूप से, बीसीसीआई ने एक नियम बनाया है कि हर खिलाड़ी को प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना होगा। इसलिए अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो उन्हें लेना होगा कुछ कार्रवाई करें और दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करें।"

यह भी पढ़ें: क्रिकेट में फिर निकला फिक्सिंग का जिन्न: IPL खिलाड़ी बोला- मुझे शर्म आ रही..., जानबूझकर आउट होते दिखे बल्लेबाज

'बीसीसीआई खिलाड़ियों को अनुशासित करना चाह रही'
उन्होंने आगे कहा, "अगर खिलाड़ी फिट हैं तो उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना होगा। मुख्य बात फिटनेस है। अगर वे फिट हैं, तो वे प्रथम श्रेणी सीज़न खेल सकते हैं। लेकिन आईपीएल में एक अच्छा सीज़न हमेशा फायदेमंद हो सकता है। मदन लाल ने श्रेयस और ईशान को लेकर कहा कि उनके टैलेंट पर किसी को संदेह नहीं। उन्होंने अबतक अच्छा ही प्रदर्शन किया है। लेकिन बीसीसीआई यह सुनिश्चित कर रही है कि लड़के अनुशासित रहें।"

5379487