Abdullah Shafique Dropped Catch: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दोनों देशों के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा। इस टेस्ट में एक बार फिर फील्डर्स ने पाकिस्तान की फजीहत कराई। टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 46 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। मैच पाकिस्तान की मुठ्ठी में आता दिख रहा था। उसी समय फर्स्ट स्लिप में फील्डिंग कर रहे अब्दुल्ला शफीक ने मिचेल मार्श का आसान सा कैच छोड़ दिया।
तब मार्श 20 रन पर खेल रहे थे। उस समय स्लिप के शानदार फील्डर में शुमार रहे मार्क वॉ कॉमेंट्री कर रहे थे। अब्दुल्ला का आसान सा कैच छोड़ना वॉ को नागवार गुजरा। वो खुद को रोक नहीं पाए और शफीक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। पहली पारी में भी शफीक ने डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ा था।
मार्क वॉ ने अब्दुल्ला की लगाई क्लास
मार्क वॉ ने अब्दुल्ला शफीक के कैच छोड़ने के बाद कहा, "मगरमच्छ के जबड़े की तरह हाथ खोलकर कैच पकड़ने की कोशिश कर रहा था। उसे वहां से निकालो।" जब उन्होंने रीप्ले देखा तो पता चला कि दूसरी स्लिप में फील्डिंग कर रहे आगा सलमान के पास रिबाउंड पर कैच पकड़ने का आसान सा मौका था लेकिन वो इसके लिए तैयार ही नहीं थे। आगा बिल्कुल धीरे-धीरे घूमे और गेंद उनके ठीक सामने गिर गई।
"It's like a crocodile jaw trying to catch a ball."
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2023
Abdullah Shafique hands Mitch Marsh a life on 20 #AUSvPAK pic.twitter.com/NMlTKHn3t5
पाकिस्तान टीम की हुई किरकिरी
मार्क वॉ ये देखकर और भड़क गए और उनकी साथी कॉमेंटेटर ईशा गुहा भी इस तरह की फील्डिंग देख खुद को रोक नहीं पाई। उन्होंने कहा कि आगा सलमान बिल्कुल रिलेक्स थे। अगर मैं उनकी जगह होती तो शफीक पर भरोसा नहीं करती। मैं अलर्ट रहती। खासतौर पर शफीक के पास खड़े रहकर तो आप रिलेक्स रह ही नहीं रह सकते। माफी चाहूंगी लेकिन इस वक्त शफीक को स्लिप में नहीं होना चाहिए।
मार्श ने जीवनदान का उठाया फायदा
अब्दुल्ला शफीक का मार्श का कैच छोड़ना पाकिस्तान को भारी पड़ सकता है क्योंकि इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए मार्श ने अपना अर्धशतक पूरा किया और स्टीव स्मिथ के साथ 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को संकट से निकाला।