Logo
Ravichandran Ashwin, R Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Ravichandran Ashwin, R Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 5 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह अब भारत की ओर से टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। यह अश्विन का 35वां 5 विकेट हॉल है। 

पहली पारी में लिया था 1 विकेट

इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 15.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 3.20 की इकॉनमी से 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। भारतीय स्पिनर ने बने डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन का शिकार किया। अश्विन की शाानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 145 रन पर सिमट गई। इससे पहले अश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में 1 सफलता प्राप्त की थी। 

मुरलीधरन ने 67 बार किया यह कारनामा

टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में टॉप पर श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 133 टेस्ट में 67 बार 5 विकेट हॉल लिया था। लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (37), तीसरे पर न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (36), और चौथे पर संयुक्त रूप से रविचंद्रन अश्विन (35) और अनिल कुंबले (35) हैं। 

टेस्ट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल
67: मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37: शेन वॉर्न (145 टेस्ट)
36: रिचर्ड हैडली (86 टेस्ट)
35: रविचंद्रन अश्विन (99 टेस्ट)
35: अनिल कुंबले (132 टेस्ट)

लिस्ट में ये भारतीय भी

टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर संयुक्त रूप से अनिल कुंबले (35) और रविचंद्रन अश्विन (35) हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह (25), तीसरे पर कपिल देव (23), चौथे पर भागवत चन्द्रशेखर (16), 5वें पर बिशन सिंह बेदी (14) और छठे पर रवींद्र जडेजा (13) हैं। 

टेस्ट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय
35 - अनिल कुंबले
35 - रविचंद्रन अश्विन
25 - हरभजन सिंह
23 - कपिल देव
16 - भागवत चन्द्रशेखर
14 - बिशन सिंह बेदी
13 - रवींद्र जडेजा

ये भी पढ़ें: R Ashwin Record: आर अश्विन ने भारत में रचा इतिहास, 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर 'जंबो' को छोड़ा पीछे, बने नंबर-1

5379487