Logo
Pakistan Cricket Team, T20 WC 2024: टी20 विश्वकप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया। इससे टीम को विश्वकप से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। टीम में गुटबाजी की खबरें सामने आई हैं।

Pakistan Cricket Team, T20 WC 2024: टी20 विश्वकप से पाकिस्तान बाहर हो गया। शुक्रवार को अमेरिका-आयरलैंड मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसी के साथ टीम का सफर यही पर खत्म हो गया। पाकिस्तान को अमेरिकी टीम से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं भारत के खिलाफ भी जीत के करीब जाकर मैच हारना पाक टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पीसीबी में भी बड़े एक्शन की सुगबुगाहट चल रही है। 

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, टी20 विश्वकप में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन से टीम की इंटरनल पॉलिटक्स खुलकर सामने आ गई है। वहीं, अनुभवी खिलाड़ियों का अहम मौको पर परफॉर्म नहीं करना भी बड़ा मुद्दा है। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि बाबर आजम को पहले पाकिस्तान की कप्तानी से हटाया गया था। उन्हें एक बार फिर से कमान मिली तो सबसे बड़ी चुनौती टीम को एकजुट करने की थी। लेकिन, कप्तानी से हटाए जाने के बाद शाहीन शाह आफरीदी परेशान थे। वहीं, मोहम्मद रिजवान खुद को कप्तान बनाने की इच्छा रखते थे, लेकिन पीसीबी ने उन्हें कोई तवज्जों नहीं दी। वह भी खुश नहीं थे।  

एक करीबी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि पाकिस्तानी टीम 3 गुटों में थी। पहला बाबर आजम का, दूसरा शाहीन शाह आफरीदी का और तीसरा मोहम्मद रिजवान का।  ऊपर से अनुभवी मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम का एक बार फिर से अंतर्राष्ट्री क्रिकेट में वापसी करना। इन सभी वजहों से टीम एकजुट नहीं हो पाई और पाकिस्तान टीम का हाल ऐसा हो गया। इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकटे में वापसी की। लेकिन दोनों फ्रेंचाइजी लीग में ही खेल रहे थे। 

पीसीबी अध्यक्ष को थी जानकारी 
पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान टीम में चल रही इस उथलपुथल की जानकारी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को लगी थी। इसी वजह से नकवी ने सभी खिलाड़ियों के साथ निजी तौर पर दो बैठकें कीं थी। उन्होंने टीम का उत्साह बढ़ाया था और उन्हें अपने मुद्दों को एक तरफ रखकर विश्व कप जीतने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा था। 

5379487