Pakistan Playing 11 Announced For 3rd T20I vs New Zealand : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 जनवरी (बुधवार) को ड्यूनेडिन में खेले जाने वाले तीसरे टी20 के लिए 24 घंटे में पहले ही प्लेइंग-11 घोषित कर दी। पाकिस्तान टीम में 3 बदलाव हुए हैं। आमेर जमाल, अब्बास अफरीदी और उसामा मीर टीम से बाहर हो गए हैं। वहीं, मोहम्मद नवाज, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर की टीम में एंट्री हुई है। इसके अलावा जमान खान भी टीम में आए हैं। बाकी टीम वही है, जो दूसरे टी20 में उतरी थी।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब्बास ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के पहले मैच में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दूसरे टी20 में गेंदबाजी के दौरान उन्हें पेट की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ था। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया था लेकिन, इसमें किसी तरह की चोट का पता नहीं चला है।
ऐसे में अब्बास को एहतियातन आराम देने का फैसला लिया है। वो बाकी दो मैच खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला आगे किया जाएगा। अफरीदी ने पहले दो टी20 में कुल 5 विकेट लिए थे।
🚨 Pakistan's playing XI for the third T20I 🚨#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/eMkUcP1l1L
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 16, 2024
बता दें कि पाकिस्तान की टीम फिलहाल, 5 टी20 की सीरीज में पहले दो मैच हारकर 0-2 से पिछड़ रही है। शाहीन अफरीदी की ये बतौर टी20 कप्तान पहली सीरीज है। उन्हें पहली जीत की तलाश है। दूसरे टी20 में शाहीन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 195 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 173 रन पर आउट हो गई थी जबकि पहला टी20 पाकिस्तान 46 रन से हारा था।
तीसरे टी20 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आजम खान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ जमान खान।