नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारतीय पारी का आगाज तो अच्छा नहीं रहा लेकिन अंत शानदार रहा। 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरीं पूजा वस्त्रकार ने अपनी पावर हिटिंग का जलवा दिखाया और टीम इंडिया को 50 ओवर में 282 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। पूजा ने 46 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। अपनी इस पारी में पूजा ने 2 छक्के और 7 चौके उड़ाए।
पूजा वस्त्रकार के अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 77 गेंद में 82 रन बनाए। अपनी इस पारी में जेमिमा ने 7 चौके मारे। जेमिमा और पूजा वस्त्रकार के बीच 8वें विकेट के लिए 54 गेंद में 68 रन की साझेदारी हुई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी।
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी
12 रन के स्कोर पर ही शेफाली वर्मा आउट हो गईं थीं। स्मृति मंधाना तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहीं थीं। उनके स्थान पर यास्तिका भाटिया ने ओपनिंग की थी। वो एक छोर पर डटी रहीं। लेकिन दूसरे छोर से ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे।
जेमिमा-पूजा के बीच अहम साझेदारी हुई
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर भारतीय पारी को पटरी पर लाने का काम किया। दीप्ति के आउट होने के बाद जेमिमा ने पूजा के साथ अहम साझेदारी की और टीम इंडिया के स्कोर को 282 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहेम ने 2-2 विकेट लिए।