PR Sreejesh Last Hockey Match: पेरिस ओलंपिक में भारत ने आखिरकार ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया। भारत ने स्पेन को 3-2 से हराया। यह मैच भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश का आखिरी मैच था, जिसे उन्होंने यादगार बना दिया। उन्होंने भारत के लिए मुकाबले के आखिरी कुछ पलों में 3 गोल बचाने का काम किया। इससे भारत को पेरिस ओलंपिक में चौथा ब्रॉन्ज मेडल मिल गया। इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को 3-2 से हराकर उसके गोल्ड जीतने के सपने को तोड़ दिया था।
Back-to-back medal victories secured by the Indian Hockey team in the Olympics! 🥉😍
— JioCinema (@JioCinema) August 8, 2024
Keep watching the action from #Paris2024 LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema #OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Olympics #Hockey pic.twitter.com/TEG5RxCJnj
इसके बाद भारत को आखिरी उम्मीद ब्रॉन्ज मेडल के मैच से थी और टीम ने देश को निराश नहीं किया। भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच में दो पेनल्टी कॉर्नर के गोल दागे। इसके अलावा जीत में गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भी अहम भूमिका निभाई।
पीआर श्रीजेश ने बचाएं अहम गोल
One of the crucial saves of PR Sreejesh. 🫡🇮🇳pic.twitter.com/2Qw7MghpqY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 8, 2024
आखिरी पलों में दीवार बने गए श्रीजेश
पीआर श्रीजेश ने मैच के 58वें मिनट में एक गोल बचाया। इसके बाद मैच के आखिरी मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर बचाएं। इस तरह भारत की दीवार कहे जाने वाले श्रीजेश ने देश के लिए आखिरी मैच खेलते हुए 3 अहम गोल बचाए। उन्होंने भारत को ओलंपिक में 13वां पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।