Logo
Ravichandran Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 1 विकेट लेते ही भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है।

Ravichandran Ashwin, R Ashwin: इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 1 विकेट लेते ही भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने इतिहास रच दिया। वह भारत की ओर से टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे लिए उन्होंने 98 मुकाबलों का सहारा लिया। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान अपने दूसरे ही ओवर में जैक क्रॉली का विकेट चटकाते ही अश्विन ने इस खास उपलब्धि को अपने नाम किया। वह अनिल कुंबले के क्लब में भी शामिल हो गए हैं।

रजत पाटीदार ने लपका कैच 
जैक क्रॉली और बेन डकेट तेजी से रन बना रहे थे। ऐसे में अश्विन (Ashwin) ने बहुत अहम समय पर इस साझेदारी का तोड़ा। उनकी गेंद क्रॉली के बल्ले के ऊपरी भाग पर लगकर सीधा रजत पाटीदार के हाथों में पहुंची। फाइनल लेग पर तैनात पाटीदार ने भी कोई गलती नहीं की। उन्होंने कुछ कदम आगे बढ़ाए और आसान से कैच को लपक लिया। क्रॉली ने 28 गेंदों का सामना किया और 15 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके लगाए।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी गलती, बिना कोई गेंद खेले इंग्लैंड को मिले 5 रन

अनिल कुबले ने लिए सर्वाधिक विकेट
भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने लिए हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट की 236 में 619 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी औसत 29.65 की और इकॉनमी 2.69 की रही थी। अश्विन (Ashwin) अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सूची में तीसरे पर कपिल देव (434), चौथे पर हरभजन सिंह (417), 5वें पर ईशांत शर्मा (311), छठे पर जहीर खान (311), 7वें पर रवींद्र जडेजा (280), 8वें पर बिशन बेदी (266), 9वें पर भागवत चन्द्रशेखर (242) और 10वें पर जवागल श्रीनाथ (236) हैं। 

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन हैं। श्रीलंकाई दिग्गज ने 133 टेस्ट की 230 पारियों में 800 विकेट अपने नाम किए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (708), तीसरे पर जेम्स एंडरसन (696), चौथे पर अनिल कुंबले (619), 5वें पर स्टुअर्ट ब्रॉड (604), छठे पर ग्लेन मैकग्राथ (563), 7वें पर कर्टनी वॉल्श (519), 8वें पर नाथन लियोन (517), 9वें पर रविचंद्रन अश्विन (500*) और 10वें पर डेल स्टेन (439) हैं। 

सबसे कम टेस्ट में 500 टेस्ट विकेट

  • 87: मुथैया मुरलीधरन
  • 98: रविचंद्रन अश्विन
  • 105: अनिल कुंबले
  • 108: शेन वार्न
  • 110: ग्लेन मैकग्राथ

500 टेस्ट विकेट के लिए सबसे कम गेंदें

  • 25528: ग्लेन मैकग्राथ
  • 25714: रविचंद्रन अश्विन
  • 28150: जेम्स एंडरसन
  • 28430: स्टुअर्ट ब्रॉड
  • 28833: कर्टनी वॉल्श

टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के विकेट

  • 100वां - डैरेन सैमी
  • 200वां - केन विलियमसन
  • 300वां - लाहिरू गमागे
  • 400वां - जोफ्रा आर्चर
  • 500वां - जैक क्रॉली

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: टी20 के इस धाकड़ खिलाड़ी की वजह से सरफराज का डेब्यू मैच देख सके पिता नौशाद, खुद किया खुलासा

5379487