Logo
R Ashwin Record: आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट के तीसरे दिन खास रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा है और घर में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं।

नई दिल्ली। भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अश्विन भारत में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा है। कुंबले ने भारत में टेस्ट में कुल 350 विकेट लिए थे। लेकिन, अश्विन के अब 351 विकेट हो गए हैं। 

आऱ अश्विन ने रांची टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहले बेन डकेट को आउट किया। इसके साथ ही उनके घर में 350 विकेट पूरे हुए थे। अगली ही गेंद पर उन्होंने ओली पोप को भी चलता कर दिया और इस तरह अनिल कुंबले (350 विकेट) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इस लिस्ट में हरभजन सिंह 265 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, 219 विकेट के साथ कपिल देव चौथे और 210 शिकार के साथ रवींद्र जडेजा पांचवें स्थान पर हैं। 

कुंबले ने भारत में अपने 63 मैच में 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन ने 59 टेस्ट में 21.40 की औसत से कुल 351 विकेट हासिल कर लिए हैं। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में पारी में पांच विकेट लेने के मामले में भी कुंबले से आगे हैं। अश्विन ने कुंबले के 25 के मुकाबले 26 बार टेस्ट में फाइव विकेट हॉल लिए हैं। वहीं, टेस्ट में अश्विन ने 6 और कुंबले से 7 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है। 

इससे पहले, अश्विन इस टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। वहीं, अश्विन भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज भी हैं, जिसने टेस्ट में 2 देशों के खिलाफ 100 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट में 28.37 की औसत से 114 विकेट लिए हैं। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ 23 मैच में वो अबतक 102 विकेट ले चुके हैं। कुंबले ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट में 111 विकेट झटके हैं। 

बता दें कि इससे पहले, अश्विन ने राजकोट टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। वो भारत की तरफ से टेस्ट में ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। अनिल कुंबले ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक 619 विकेट झटके हैं। 

5379487