IPL Record Making Match: कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन ने पंजाब किंग्स के सामने 261 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इस नहले पर पंजाब ने दहला लगाया। जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी शतक जड़ दिया। उन्होंने ईडन गार्डन में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। पंजाब के जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह ने मिलकर कोलकाता के 261 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। तीनों ने मिलकर इतने चौके-छक्के लगाए कि यह टी-20 में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज बन गया। मैच में एक साथ कई रिकॉर्ड बने। मैच में कुल 42 छक्के लगे। पंजाब किंग्स की पारी में 24 छक्के लगे जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया। इसके अलावा इस मैच में चारों ओपनर्स ने फिफ्टी लगाई यह भी एक रिकॉर्ड बन गया।
For his phenomenal show with the bat in a record chase, Jonny Bairstow bags the Player of the Match Award 🏆
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/G3HVTUmOJF
कोलकाता के पहाड़ जैसे स्कोर को बौना साबित करने की शुरुआत प्रभसिमरन सिंह ने की। उन्होंने 18 बॉल में 50 रन ठोक दिए। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो का तूफान आया, जिसमें कोलकाता का हर बॉलर उड़ता नजर आया। कोलकाता के गेंदबाज दुष्मांथा चमीरा को 3 ओवर में 16 रन प्रति ओवर की इकॉनामी से 48 रन कूटे। हर्षित राणा को 4 ओवर में 61 रन पड़े। अनुकुल रॉय को 2 ओवर में 36 रन पड़े। वरुण चक्रवर्ती ने 3 ओवर में 46 रन खर्च किए। आंद्रे रसेल ने 2 ओवर में 36 रन खर्च किए।
.@PunjabKingsIPL are roaring again 🦁
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
A special victory at the Eden Gardens for #PBKS who secure the highest successful run chase in the IPL and T20s ❤️
Scorecard ▶️ https://t.co/T9DxmbgIWu#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/FNxVD8ZeW6
बने यह 4 रिकॉर्ड
1. पंजाब-कोलकाता के मैच में सबसे बड़ा 262 रन का टारगेट चेज हुआ।
2. एक मैच में सबसे ज्यादा 42 छक्के लगे।
3. पंजाब किंग्स ने एक पारी में सबसे ज्यादा 24 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बना डाला।
4. किसी भी टी20 मैच में दोनों टीमों के ओपनर्स ने फिफ्टी लगाकर रिकॉर्ड बना दिया।
Clean Hitting to the fullest, ft Shashank Singh 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2024
This match has now breached the Highest Number of Sixes Hit in a T20 Match 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/3HPN6DLnPl
इससे पहले कोलकाता के ओपनर सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बख्तियां उधेड़ कर रख दी। दोनों ने मिलकर 10.2 ओवर में 138 रन की साझेदारी कर ली। 11वें ओवर में सुनील नरेल आउट हुए लेकिन वह अपना काम कर चुके थे। उन्होंने 32 गेंद में 71 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के लगाए। दूसरी तरफ फिल सॉल्ट ने 37 बॉल पर 75 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के लगाए। दोनों की बल्लेबाजी ने कोलकाता को 261 रनों तक पहुंचा दिया। आखिर में वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं।
बुरे पिटे पंजाब किंग्स के बॉलर्स
कोलकाता के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। कगिसो रबाड़ा सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्हें 3 ओवर में 52 रन पड़े। हर्षल पटेल ने 3 ओवर में 48 रन लुटाएं। इसके अलावा सैम करन, अर्शदीप सिंह भी काफी महंगे साबित हुए।