Logo
IND vs ENG 5th Test, Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी थी। मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

IND vs ENG 5th Test, Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7  मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम पहले ही धर्मशाला पहुंच चुकी थी। मंगलवार को कप्तान रोहित शर्मा भी चॉपर से धर्मशाला पहुंचे। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान ने इंग्लिश बल्लेबाज बेन डेकट को करारा जवाब दिया। इंग्लिश सलामी बल्लेबाज ने कहा था कि बैजबॉल के प्रभाव के कारण ही यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। वहीं अब रोहित शर्मा ने कहा कि डकेट ने शायद ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते नहीं देखा होगा। 

2 दोहरे शतक लगा चुके हैं यशस्वी जायसवाल
राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने सीरीज में अपना दूसरा दोहरा शतक बनाया था। इस पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने कहा था कि जिस तरह से युवा खिलाड़ी ने सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी की उसका कुछ श्रेय बैजबॉल को जाता है। डकेट ने कहा था, "जब आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को इस तरह खेलते हुए देखते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें कुछ श्रेय लेना चाहिए कि वे दूसरे लोगों के टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके से अलग खेल रहे हैं।"

पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने बुधवार को डकेट को करारा जवाब दिया। रोहित ने संवाददाताओं से कहा, "हमारी टीम में ऋषभ पंत नाम का एक लड़का था, शायद बेन डकेट ने उसे खेलते हुए नहीं देखा है।"

रोहित बोले- मैं बैजबॉल का मतलब नहीं जानता
अंतिम टेस्ट से पहले रोहित शर्मा से एक बार फिर बैजबॉल के बारे में पूछा गया। इस पर भारतीय कप्तान ने कहा, "मुझे नहीं पता कि बैजबॉल का मतलब क्या है। मैंने किसी को भी वाइल्ड स्विंग करते हुए नहीं देखा है। इंग्लैंड ने पिछली बार की तुलना में बेहतर क्रिकेट खेला है, लेकिन मुझे अभी भी नहीं पता कि बैजबॉल का मतलब क्या है।"

सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी की। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट को 106 रन से, तीसरे टेस्ट को 434 रन से और चौथे टेस्ट को 5 विकेट से अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: मैदान पर मजाकिया बयानबाजी पर आया रोहित शर्मा का रिएक्शन, जानिए भारतीय कप्तान ने क्या कहा

5379487