Logo
Rohit Sharma on Team India T20 World cup Super-8 Campaign: भारत को टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 राउंड के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ना है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि थकान कोई बहाना नहीं हो सकता।

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के सुपर-8 में उतरकर एक दशक से भी ज़्यादा समय से आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करना चाहेंगे। अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ अपने पहले मैच से पहले रोहित ने भारतीय टीम की तैयारी और टीम में कैसा माहौल है, उस पर बात की। भारत को सुपर-8 राउंड में पांच दिन के भीतर 3 मैच खेलने हैं। ऐसे में भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है। 

रोहित शर्मा ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी एक वीडियो में कहा, "ग्रुप में कुछ खास करने की बहुत इच्छा है। टूर्नामेंट के दूसरे चरण की शुरुआत करने का यह एक अच्छा तरीका है। यह दिखाता है कि हर कोई कुछ अलग करना चाहता है और हम अपने स्किल सेशन को काफी गंभीरता से लेते हैं। आपके द्वारा किए जाने वाले हर स्किल सेशन से कुछ न कुछ हासिल होता है।" 

रोहित ने व्यस्त कार्यक्रम को लेकर आगे कहा, "पहला मैच खेलने के बाद हम अगले दो मैच तीन या चार दिनों के अंतराल में खेलेंगे। यह थोड़ा व्यस्त होने वाला है, लेकिन हम इन सब के आदी हैं। हम बहुत यात्रा करते हैं, हम बहुत खेलते हैं। इसलिए यह कभी बहाना नहीं बनने वाला है। हम इन सब के बजाय अपने कौशल और एक टीम के रूप में हम क्या करते हैं, इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हर सत्र वास्तव में महत्वपूर्ण होता है और इसका अधिकतम लाभ उठाना चाहिए।"

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हमने यहां बहुत सारे मैच देखे हैं। इसलिए हर कोई समझता है कि नतीजे को अपने पक्ष में करने के लिए क्या करना चाहिए। हर कोई उत्सुक है और साथ ही काफी उत्साहित भी है।"

भारत अपने सुपर आठ अभियान की शुरुआत 20 जून को अफ़गानिस्तान के खिलाफ़ करेगा। इसके बाद वे 22 जून को बांग्लादेश से भिड़ेंगे और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

5379487