Logo
SRH Batting Analysis: पहले क्वॉलीफायर के बाद दूसरे क्वॉलीफायर मैच में भी हैदराबाद की बैटिंग लड़खड़ा गई। टीम राजस्थान के सामने 175 रन ही बना पाई।

SRH Batting Analysis: सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग एक बार फिर से लड़खड़ा गई। टीम के विकेट शुरुआत में ही गिरते चले गए। अभिषेक शर्मा का विकेट पहले ही ओवर में गिर गया। इसके बाद ट्रेविस हेड और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर हैदराबाद की पारी को संभाला। कुछ देर बाद राहुल 37 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 15 बॉल में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 37 रन बना दिए। 

क्लासन ने दिखाई क्लास 
हेनरिक क्लासन ऐसे समय बैटिंग करने आए, जब ऊपरी क्रम के बड़े बैटर्स आउट हो चुके थे। उन्होंने लोअर मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर अर्धशतक बनाया। क्लासन ने 4 छक्के लगाए। क्लासन की पारी से टीम 175 रन तक पहुंच पाई। क्लासन ने युजवेंद्र चहल की बॉल पर शानदार छ्क्का लगाया, जिसकी क्रिकेट एक्सपर्ट ने जमकर तारीफ की।    

क्लासन का छक्का 

5379487