नई दिल्ली। संजू सैमसन की अगुआई में राजस्थान रॉयल्स को लगातार 4 मैच जीतने के बाद गुजरात टाइंटस के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की टीम इस मुकाबले में 197 रन के टारगेट का भी बचाव नहीं कर पाई और आखिरी गेंद पर मैच हार गई। इस मैच में एक समय राजस्थान की जीत पक्की लग रही थी। लेकिन, आखिरी के ओवर में कप्तान संजू सैमसन ने बड़ी भूल कर दी और टीम लगातार 5वां मैच जीतने से चूक गई। इसी वजह से संजू की कप्तानी पर सवाल उठ रहे और सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लग रही।
दरअसल, गुजरात टाइटंस को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 35 रन चाहिए थे। टी20 के लिहाज से 12 गेंद में 35 रन बनना अगर मुश्किल नहीं, तो आसान भी नहीं। संजू सैमसन ने यहीं गलती कर दी। उन्होंने 19वां ओवर कुलदीप सेन को थमा दिया। जबकि वो इस सीजन का पहला मैच खेल रहे थे।
शायद कुलदीप को 19वां ओवर देने के पीछे कप्तान संजू की यही सोच रही होगी कि वो अपने पहले तीन ओवर में 3 विकेट ले चुके थे और रन भी 22 ही दिए थे। लेकिन, उनके पास विकल्प के तौर पर ट्रेंट बोल्ट भी थे। जिनकी गिनती दुनिया के शानदार गेंदबाजों में होती है और उन्होंने भी पावरप्ले में कमाल की गेंदबाजी की थी। बोल्ट ने अपने पहले दो ओवर में सिर्फ 8 रन ही दिए थे। इसके बावजूद सैमसन ने 19वां ओवर सेन को थमाया और ये मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
कुलदीप सेन ने 19वें ओवर में 20 रन लुटाए
कुलदीप सेन दबाव में बिखर गए और इस ओवर में 2 वाइड और 1 नो-बॉल फेंकी। राशिद खान और राहुल तेवतिया ने इस ओवर में 20 रन कूट डाले और यहीं से सारा खेल पलट गया। आखिरी ओवर में अब गुजरात को 15 रन चाहिए थे।
संजू सैमसन के फैसले पड़े राजस्थान को भारी
इसके बाद भी संजू के पास अपनी गलती सुधारने का मौका था। वो चाहते तो 20वां ओवर भी बोल्ट को दे सकते थे। क्योंकि उनके दो ओवर बाकी थे। लेकिन, संजू ने आखिरी ओवर के लिए आवेश खान को चुना। जो अपने तीन ओवर में 31 रन दे चुके थे। हालांकि, आवेश ने गुजरात की पारी का 18 वां ओवर फेंका था और इसमें उन्होंने 2 वाइड समेत कुल 7 रन दिए थे और शाहरुख खान का विकेट हासिल किया था। शायद इसी कारण से संजू ने आवेश पर दांव खेला। लेकिन, वो भी डेथ ओवर के दवाब में बिखर गए और उनकी पहली तीन गेंद पर ही राशिद खान ने दो चौके और 2 रन की मदद से 10 रन बटोर लिए थे।
Hopeless captaincy by Sanju Samson #RRvsGT #GTvsRR #IPL2024
— Manoj S 🇮🇳 (@RudraSmaran) April 10, 2024
बोल्ट की जगह आवेश से करवाया 20वां ओवर
अब गुजरात को 3 गेंद में 5 रन चाहिए थे, जिसे हासिल करना किसी भी टीम के लिए मुश्किल नहीं था और ऐसा ही हुआ। आखिरी गेंद पर राशिद ने छक्का लगाकर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया।
Difference in #SanjuSamson and #Dhoni captaincy. In the Game #GTvsRR , Sanju conveying his msg via #RiyanParag to #KuldeepSen. #DHONI𓃵 would ran to Kuldeep put his hand around his shoulder and do clear 1-1 conversation.
— Krunal Panchal (@KrunalFlies) April 11, 2024
Still Sanju is Doing Great.#RashidKhan #RRvsGT
फैंस भी लगा रहे संजू की क्लास
इसी वजह से फैंस भी सोशल मीडिया पर संजू सैमसन की क्लास लगा रहे। वो सवाल उठा रहे कि जब बोल्ट के 2 ओवर बाकी थे तो क्यों आवेश खान से 20वां ओवर करवाया।
Today we lost because of Sanju Samson..his captaincy today not good as last previous games and uses his bowlers not properly..maybe he confused with impact player#RRvsGT #Sanju #RajasthanRoyals #GujaratTitans #IPL2024
— Daniel Sudheer (@DanielSudheerN) April 10, 2024
एक फैन ने लिखा अगर आपको बोल्ट का डेथ ओवर में इस्तेमाल नहीं करना तो उनसे शुरुआत में ही नई गेंद से 4 ओवर करवा लें।