Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन इन दिनों पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और अपने ऊपर हुई FIR के कारण चर्चा में हैं। वहीं अब उन्होंने दुनिया की बेस्ट वनडे-11 चुनी, जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी कप्तान बना दिया।
शाकिब ने टीम में किसे रखा?
शाकिब की बेस्ट वनडे 11 में भारत के 3, पाकिस्तान के 2 और ऑस्ट्रेलिया के 2 प्लेयर्स को जगह दी। जबकि उन्होंने खुद के देश से बांग्लादेश से एक ही प्लेयर रखा। जबकि श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के भी 1-1 प्लेयर को ही उन्होंने जगह दी।
कौन हैं बांग्लादेश का एकमात्र प्लेयर?
बांग्लादेश के इकलौते प्लेयर के रूप में उन्होंने खुद को ही चुन लिया। जबकि श्रीलंका से मुथैया मुरलीधरन, साउथ अफ्रीका से जैक कैलिस और वेस्टइंडीज से क्रिस गेल को मौका दिया। पाकिस्तानी प्लेयर्स में सईद अनवर और वसीम अकरम को शामिल किया गया। जबकि ऑस्ट्रेलिया से ग्लेन मैक्ग्रा और शेन वॉर्न को जगह मिली।
Bangladesh all-rounder Shakib Al Hasan names his all-time ODI XI 🏏
— SportsTiger (@The_SportsTiger) August 26, 2024
📷: ICC #ShakibAlHasan #Bangladesh #ODICricket #MSDhoni #Dhoni #Cricket #ViratKohli #SachinTendulkar pic.twitter.com/I1W4uBYS4u
3 भारतीय कौन हैं?
भारत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी को शाकिब ने अपनी बेस्ट वनडे टीम में जगह दी। जबकि इस टीम का कप्तान उन्होंने 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान धोनी को बनाया। धोनी बतौर विकेटकीपर टीम का हिस्सा बने।