Logo
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गिल ने 150 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली।

Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारत की ओर से शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया। 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गिल ने 150 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के भी लगाए। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को बोल्ड किया। शुभमन गिल के पिता लखविंदर सिंह भी इस मुकाबले को देखने के लिए मैदान पर मौजूद थे। बेटे ने जब शतक लगाया तो पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन्होंने अनोखे ही अंदाज में बेटे के शतक का जश्न मनाया। 

शुभमन गिल ने दिया रोहित शर्मा का साथ
शुभमन गिल ने जैसे ही अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक लगाया, उनके पिता फूले नहीं समा रहे थे। वीआईपी बॉक्स में बैठे उनके पिता ने तालियां बजाकर बेटे का उत्साह बढ़ाया और फ्लाइंग किस देकर अपना प्यार लुटाया। गिल हमेशा अपने रनों का श्रेय पिता को देते आए हैं। शुभमन गिल जब मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे, तब अर्धशतक लगाकर यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौटे थे। 21वें ओवर में भारत का स्कोर 104 रन था। शुभमन गिल ने आते ही मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी शुरू की और कुछ ही देर में अपने तेवर दिखाने शुरू किए। दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो शुभमन गिल ने 26 रनों से आगे बल्लेबाजी करना शुरू किया। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा की पारी 52 रनों के आगे शुरू हुई। इसके बाद गिल ने 64 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। रोहित और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी हुई। 

सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सीरीज में अब तक 2 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्होंने सिर्फ 23 रन बनाए थे। विशाखापत्तन में खेले गए दूसरे टेस्ट में युवा भारतीय बल्लेबाज ने 34 और 104 रन की पारी खेली थी। राजकोट टेस्ट में शुभमन गिल ने 91 रन बनाए थे। इसके अलावा रांची में खेले गए पिछले टेस्ट में गिल ने 38 और नाबाद 52 रन बनाए थे। 

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: विराट कोहली भी जो ना कर सके यशस्वी जायसवाल ने वह कर दिखाया, इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय बने

5379487