Logo
Sri Lanka Players Salary Hike: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा किया है। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में फीस को लेकर एक शर्त जोड़ दी है।

Sri Lanka Players Salary Hike: आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले देश के क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए,श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने देश के क्रिकेट खिलाड़ियों की सैलरी में बड़ा इजाफा किया है। एसएलसी ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि श्रीलंका के सभी श्रेणियों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की फीस तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी गई है। कुल 41 खिलाड़ियों को 6 अलग-अलग श्रेणियों A1, A2, B2, C1, C2, and ‘A’ कैटेगरी के तहत कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। 

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में सबसे अधिक 100 फीसदी का इजाफा किया गया है। एसएलसी ने कहा कि टेस्ट मैच  जीतने, हारने और ड्रॉ कराने के आधार पर सैलरी अलग-अलग होगी। टेस्ट के लिए मैच फीस मूल 7500 डॉलर से बढ़ाकर एक मैच जीतने पर अधिकतम 15 हजार डॉलर कर दी गई है। अगर टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होता है तो 66% वेतन वृद्धि दी जाएगी, जिससे भुगतान 12 हजार डॉलर हो जाएगा जबकि हार के लिए 33% वृद्धि के साथ 10 हजार डॉलर सैलरी होगी। 

SLC ने बढ़ाई खिलाड़ियों की सैलरी
एसएलसी के सीईओ एशले डी सिल्वा ने कहा कि टेस्ट प्रारूप के लिए 100% वेतन वृद्धि क्रिकेट के प्रतिष्ठित प्रारूप की विरासत की रक्षा के लिए श्रीलंका की अटूट प्रतिबद्धता का सबूत है। इस बीच, एसएलसी ने वनडे और टी20 के लिए मैच फीस को मूल राशि 3000 डॉलर से बढ़ाकर 4000 डॉलर (25% वेतन वृद्धि के साथ) कर दिया है। इसके अतिरिक्त, एसएलसी ने उन खिलाड़ियों को मान्यता देने का भी निर्णय लिया जो आईसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहे।

एसएलसी ने घोषणा की कि अगर कोई खिलाड़ी सभी प्रारूपों को कवर करते हुए आईसीसी रैंकिंग के आधार पर 'सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, या सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर' बन जाता है, तो उसे एकमुश्त भुगतान के साथ आर्थिक रूप से पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें कहा गया है, "इस बीच, अगर कोई खिलाड़ी उपरोक्त श्रेणियों में आईसीसी रैंकिंग में 10वें और दूसरे स्थान के बीच रैंकिंग हासिल करता है, तो ऐसे खिलाड़ियों को भी एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

5379487