नई दिल्ली। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 में फ्लोरिडा के लॉडरहिल में ग्रुप स्टेज के 4 मुकाबले खेले जाने थे। लेकिन, भारी बारिश और तूफान की वजह से तीन मैच बारिश में धुल गए। इन तीनों मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। अब रविवार को पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच फ्लोरिडा में चौथा मैच खेला जाना है और जिस तरह का मौसम फ्लोरिडा में है, उसे देखते हुए इस मैच के होने की भी संभावना बेहद कम है।
गौर करने वाली बात ये है कि फ्लोरिडा में शनिवार को भारत और कनाडा के बीच मैच होना था। लेकिन, ये मैच बारिश के कारण नहीं, बल्कि गीली आउटफील्ड की वजह से रद्द करना पड़ा। पता चला कि लॉडरहिल के सेंट्रल बोवार्ड पार्क स्टेडियम में पूरे मैदान को कवर के लिए माकूल इंतजाम नहीं थे। शनिवार सुबह सिर्फ पिच और स्क्वेयर एरिया को ही कवर्स से ढंका गय़ा था जबकि आउटफील्ड में रात भऱ हुई बारिश के कारण आउटफील्ड में पानी भर गया था।
भारत-कनाडा मैच बारिश में धुल गया था
मैच अधिकारियों ने भारत के ग्रुप ए के अंतिम मैच को रद्द करने से पहले दो बार मैदान का निरीक्षण किया। आईसीसी और आयोजन समिति के नाकाफी इंतजाम पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भड़क गए। उन्होंने कहा कि आईसीसी को ऐसे स्थान पर विश्व कप मैच नहीं कराने चाहिए जहां बारिश के लिहाज से नाकाफी इंतजाम हो।
आईसीसी पर भड़के सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "मेरा आईसीसी से अनुरोध है कि अगर कोई मैच हो तो पूरे मैदान को कवर किया जाए। अगर मैदान पर कवर नहीं है तो उसे मैदान को न दें। ऐसे मैदान को दें जिसमें बारिश से निपटने के सभी इंतजाम हों। यह कुछ ऐसा है जो आईसीसी को करने की जरूरत है। सभी मैदान संगठनों को पूरे मैदान को कवर करने वाले कवर रखने होंगे। केवल मैदान को कवर करने के इस धंधे से अब सभी को पैसा मिल गया है।
कवर्स नहीं होने का बहाना नहीं बना सकते: गावस्कर
आईसीसी को आगे और लताड़ लगाते हुए गावस्कर ने कहा कि वैश्विक क्रिकेट संस्था को ऐसी चीजों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि इससे सीधे तौर पर उन लोगों पर असर पड़ता है जो क्रिकेट के सुपरस्टार्स को एक्शन में देखने के लिए मैदान पर आते हैं। गावस्कर ने कहा, "आप यह बहाना नहीं दे सकते कि आपके पास कवर के लिए पैसे नहीं हैं। हालांकि, आपका ग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है, आपके पास कवर हैं, तो ग्राउंड जल्दी सूख जाएगा। लोगों को कुछ क्रिकेट देखने को मिलेगा। यह बहुत महत्वपूर्ण है। हमने देखा कि वे सभी लोग टैम्पा, टेक्सास से आए हैं। वे लंबी यात्रा करके आए हैं। यहाँ अमेरिका में, उन्हें इतने सारे शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ी कहाँ देखने को मिलते हैं?