Logo
IND vs BAN Highlights: एंटीगा भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाएं।

IND vs BAN Highlights: टी20 विश्वकप के सुपर-8 स्टेज में भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया। 196 रन के टारगेट के सामने बांग्लादेश 146 रन पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लेकर बांग्लादेशी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। वहीं, उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया। 

भारतीय पारी 
भारत को पहला झटका चौथे ओवर में लगा। शाकिब अल-हसन की बॉल पर छक्का मारने के प्रयास में रोहित शर्मा कैच आउट हुए। रोहित ने 23 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। कुछ अच्छे शॉट्स खेले। विराट कोहली 37 रन बनाकर तंजिम हसन का शिकार बने। कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए।

पहली ही गेंद पर सूर्या ने छक्का जड़ा, लेकिन अगली ही बॉल पर तंजिन ने उन्हें भी आउट कर दिया। उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार 28 बॉल पर फिफ्टी लगाई। उन्होंने पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। शिवम दुबे ने 37 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 36 रन की उपयोगी पारी खेली। पंत ने 4 चौके और 2 छक्के जड़ें। तीनों की पारी से टीम इंडिया ने बड़ा टोटल बांग्लादेश के सामने सेट कर दिया है।

बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश की पारी शुरू हुई। हार्दिक पांड्या ने लिटिन दास का विकेट लेकर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। 4 विकेट गिर चुके हैं। कुलदीप यादव का कहर देखने को मिला। उन्होंने एक के बाद एक 3 विकेट लिए। बांग्लादेश 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाया।बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया।

 भारत के लिए ये जीत क्यों जरूरी 
वहीं, नए समीकरण के अनुसार, ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम के फाइनल में जाने के ज्यादा चांसेस हैं। दरअसल, सेमीफाइनल मैच में 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इसलिए अगर ग्रुप ए की टॉप-2 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो पहले नंबर की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। इसलिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। 

भारत के लिए ये जीत क्यों जरूरी 
वहीं, नए समीकरण के अनुसार, ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम के फाइनल में जाने के ज्यादा चांसेस हैं। दरअसल, सेमीफाइनल मैच में 70 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। इसलिए अगर ग्रुप ए की टॉप-2 टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो पहले नंबर की टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। इसलिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। 

भारत की प्लेइंग 11 
विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।  

बांग्लादेश की प्लेइंग 11
तंजिद हसन, लिटिल दास (विकेटकीपर), नजमुल हसन शांतो (कप्तान), तौहिद हर्दोय, शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह, जाकिर अली, मेहदी हसन, रिषाद हसन, तंजिम हसन, मुस्तफिजुर रहमान। 

5379487