Logo
Team India T20 World cup 2024 Chances: टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 जीतने की उम्मीद इस बार मजबूत है। ऐसी 3 वजहें हैं जो रोहित ब्रिगेड के खिताब जीतने की उम्मीदों को परवान चढ़ा रहीं।

Team India Chances in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म अप मुकाबले शुरू हो चुके हैं। अब असली जंग में गिनती के दिन बचे हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इंग्लैंड अपने खिताब का बचाव कर पाएगा या नहीं? इसके लिए तो 29 जून तक का इंतजार करना होगा। क्योंकि इसी दिन टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा और विजेता का नाम सामने आएगा। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी इस विश्व कप की अहमियत है। क्योंकि 2007 यानी टी20 विश्व कप के पहले संस्करण के बाद से ही भारत इसका खिताब नहीं जीत पाया है। यानी 17 साल हो चुके हैं और टीम इंडिया के हाथ खाली हैं। 

टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है। वो 37 बरस के हो चुके हैं और संभवत: अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे। वहीं, विराट कोहली भी 35 साल के हो चुके हैं। वो भी अगला टी20 विश्व कप खेलें। ऐसा लगता नहीं है। इन दोनों के हाथ खाली हैं। ऐसे में ये दोनों दिग्गज ही टी20 विश्व कप जीतकर विदाई लेना चाहेंगे। व

वैसे, इस बार टीम इंडिया के चैंपियन बनने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसी एक-दो नहीं, बल्कि तीन वजहें हैं, जो इस तरफ इशारा कर रही हैं। आइए एक-एक सभी कारणों को जानते हैं। 

रोहित-विराट के नाम टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन
भारत के इस बार टी20 विश्व कप जीतने की जो पहली मजबूत वजह नजर आ रही, वो ये कि टीम इंडिया के पास ऐसे दो बैटर हैं, जिनके नाम टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन हैं। इसमें एक रोहित शर्मा और दूसरे विराट कोहली हैं। कोहली ने टी20 विश्व कप में अबतक 27 मैच में 81.50 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं। एक्टिव क्रिकेटर्स में कोहली ही इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिनके नाम विश्व कप में हजार रन से ज्यादा हैं। 

एक्टिव क्रिकेटर्स में टी20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 39 मैच में 963 रन बनाए हैं। रोहित-विराट ने मिलाकर टी20 विश्व कप में 23 अर्धशतक ठोके हैं। यानी रोहित-विराट का बल्ला चला तो फिर टीम इंडिया का विश्व कप जीतना तय है।

भारत का 2 साल में टी20 में दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया 2022 में खेले गए पिछले टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचीं थी। हालांकि, इंग्लैंड के हाथों भारत को हार झेलनी पड़ी थी। इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर, 2022 को खेला गया था। इसके बाद से भारत ने अबतक 28 टी20 खेले हैं और इसमें से 18 जीते और 7 मैच गंवाए हैं जबकि 2 टाई और 1 बेनतीजा रहा है। इन दो सालों में सिर्फ युंगाडा और ओमान ही ऐसे देश हैं, जो टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और जिन्होंने भारत से अधिक मैच जीते हैं। 

युगांडा ने 49 में से 41 टी20 मुकाबले जीते हैं जबकि ओमान ने 32 में से 20 मैच में जीत हासिल की है। हालांकि, ये दोनों देश टी20 विश्व कप जीत लें, ऐसा लगता नहीं। ऐसे में बीते 2 साल के रिकॉर्ड को देखते हुए भारत के चैंपियन बनने का दावा मजबूत है। इसी अवधि में पाकिस्तान ने 26 में से सिर्फ 9 टी20 जीते और मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने 14 में से 6 टी20 जीते। 

रोहित के रूप में अनुभवी कप्तान
भारत के चैंपियन बनने का दावा इसलिए मजबूत नजर आ रहा क्योंकि टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा के रूप में अनुभवी कप्तान है। रोहित की कप्तानी में ही भारत पिछले साल वनडे विश्व कप के बिना कोई मैच हारे पहुंचा था। य़े अलग बात है कि फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया ने धूल चटा दी थी। लेकिन, भारत ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया था। वहीं, टीम इंडिया के विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल आईपीएल 2024 में हिस्सा लेकर टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे। ऐसे में सब टी20 फॉर्मेट के लिहाज से तैयार हैं। 

5379487