Logo
IND vs Pak Match T20 World Cup 2024: 9 जून को न्यूयार्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप का बड़ा मैच खेला जाएगा। यहां आतंकी हमले का खतरा बताया गया है।

IND vs Pak Match T20 World Cup 2024: टी20 विश्वकप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक अहम मैच 9 जून को न्यूयार्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में होने वाला है। इस मैच में कथित तौर पर ISIS के आतंकी हमले का खतरा है। इस बीच अमेरिका पुलिस और सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाक मैच में पुलिस स्नाइपर्स मैदान के चारों तरफ गुप्त स्थानों पर तैनात रहेंगे। वह किसी भी स्थिति खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए तैयार रहेंगे। 

स्पेशल स्नापर्स रहेंगे तैनात 

आपको बता दें कि आईआईसी ने न्यूयार्क में टी20 विश्वकप के लिए स्पेशल तौर पर अस्थाई स्टेडियम तैयार कराया है। नासाउ काउंटी स्टेडियम में 34 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इसी मैदान पर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका का मैच भी खेला जा रहा।नासाउ काउंटी स्टेडियम में 3-12 जून के बीच विश्वकप के मैच खेले जाएंगे। 9 जून को भारत और पाकिस्तान में महामुकाबला खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का हाई प्रोफाइल मैच होगा। इसी के मद्देनजर विशेषज्ञ स्नाइपर्स टीमें शामिल सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगी। मैदान के अंदर सादे कपड़ों में पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। 

ड्रॉप इन पिचों की खास सुरक्षा 

बीबीसी स्पोर्ट्स के मुताबिक, नासाउ की चार ड्रॉप-इन पिचों की खास तौर पर सुरक्षा की जा रही है ताकि उनसे कोई छेड़छाड़ नहीं हो। नासाउ के पुलिस बल ने टूर्नामेंट की तैयारी में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग, संघीय जांच ब्यूरो, अमेरिकी होमलैंड सुरक्षा विभाग और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम किया है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बीबीसी स्पोर्ट को दिए एक बयान में कहा कि कार्यक्रम में सभी की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सुरक्षा योजना है। कहा गया है कि मैच देखने आने वाले क्रिकेट फैंस और दर्शकों की खास तलाशी ली जाएगी। एंट्री से पहले उनकी किसी एयरपोर्ट की तरह स्कैनिंग की जाएगी।  

5379487