Logo
Sanjiv Goenka KL Rahul: वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से बुरा बर्ताव करने के लिए टीम के ओनर संजीव गोयनका के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के साथ बुरा बर्ताव करने के लिए टीम के ओनर संजीव गोयनका पर हमला बोला है। मैदान पर केएल राहुल के साथ संजीव गोयनका ने जिस तरह से बात की, वो सहवाग को पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि मालिक का रोल सिर्फ इतना होना चाहिए कि जब वो ड्रेसिंग रूम या किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों से मिलें तो उनकी हौसलाअफजाई करें। 

सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में आगे कहा कि मैनेजमेंट या मालिक का काम कप्तान और कोच को अपना समर्थन देना होता है, ना कि टीम की प्लानिंग या रणनीति का हिस्सा बनना। लेकिन, अगर ओनर आए और कहे कि टीम में क्या चल रहा है?क्या परेशानी है और टीम मैनेजमेंट के किसी सदस्य को जिम्मेदार ठहराए या किसी खिलाड़ी पर सवाल उठाए तो ये गलत है। सीधी सी बात है कि कप्तान और कोच टीम को चलाते हैं और मालिकों को सीधे खिलाड़ियों से जुड़ना नहीं चाहिए और ना ही गुस्सा होना चाहिए। 

सहवाग ने आगे कहा, "ये सब बिजनेसमैन हैं। इन्हें सिर्फ नफा और नुकसान समझ आता है। लेकिन, यहां तो कोई नुकसान हुआ नहीं, तो फिर क्यों संजीव गोयनका इतना परेशान हो रहे? आप तो 400 करोड़ का प्रॉफिट कमा रहे। मेरा मतलब है कि ये तो ऐसा बिजनेस है, जिसमें आपको कुछ नहीं करना है। आपके पास इसे चलाने के लिए लोग मौजूद हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्या हो रहा है, आप तो मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।"

सहवाग के मुताबिक, अगर मालिक ऐसा बर्ताव करेंगे तो खिलाड़ी के दिल में ये बात आएगी कि और भी फ्रेंचाइजी हैं, मैं यहां से छोड़कर वहां जा सकता हूं और अगर आप अच्छे खिलाड़ी को खो देंगे तो आपके जीतने की संभावना और कम हो जाएगी। मैंने जब पंजाब को छोड़ा था, तब वो पांचवें स्थान पर थे। इसी तरह केएल राहुल भी बुरे बर्ताव की वजह से अगर कोई कड़ा फैसला लें तो फिर नुकसान लखनऊ का होगा। 

5379487