Logo
Team india Opening combination t20 world cup: रोहित शर्मा के साथ टी20 विश्व कप 2024 में क्यों विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए। आइए इसकी वजहें जानते हैं।

नई दिल्ली। टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 के अभियान में अब कुछ ही दिन बचे हैं। भारत को 5 जून को आयरलैंड से ग्रुप स्टेज का पहला मैच खेलना है। इससे पहले, टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? वैसे, अभी तक यशस्वी जायसवाल टेस्ट और टी20 में ये रोल निभा रहे हैं। लेकिन, विराट कोहली ने जिस तरह आईपीएल 2024 में ओपनिंग करते हुए रन ठोके हैं, उसे देखते हुए ये बहस भी हो रही कि कोहली को ही रोहित के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। 

यशस्वी जायसवाल को भविष्य के ओपनर तौर पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने टेस्ट और टी20 में अबतक धमाकेदार प्रदर्शन किया है। लेकिन टी20 विश्व कप से पहले कोहली का फॉर्म भी कमाल का है। उन्होंने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ओपनिंग की थी। कोहली ने सीजन में 154 के स्ट्राइक रेट से 741 रन ठोके थे और इसी वजह से ऑरेंज कैप उनके सिर सजी थी। उनके पास बड़े टूर्नामेंट का अनुभव है और विकेट और कंडीशंस के साथ तालमेल बैठाकर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। 

कोहली-रोहित के ओपनिंग के क्या फायदे?
कोहली और रोहित के पारी की शुरुआत करने के दो फायदे हैं। एक तो ये कि इससे इन दोनों के पास पावरप्ले में खुलकर खेलने की आजादी होगी। ये दोनों ही बल्लेबाज अनजान कंडीशंस के साथ जल्दी तालमेल बैठाते हैं। विकेट को पढ़ने के हुनर हैं और फिर उसी हिसाब से बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकते हैं। 

दूसरा फायदा ये है कि अगर रोहित-विराट पहले विकेट के लिए मजबूत साझेदारी करते हैं तो मध्यक्रम में आने वाले बल्लेबाजों पर से दबाव हट जाएगा। सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाज खुलकर खेल सकेंगे और भारत आसानी से बड़ा स्कोर खड़ा कर सकेगा। 
कोहली का बतौर ओपनर अच्छा रिकॉर्ड

कोहली ने बतौर ओपनर 9 टी20 पारियों में 57 की औसत से 400 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक और एक शतक भी ठोका है। यानी वो ओपनिंग के लिए मजबूत विकल्प हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी यही बात कह रहे कि कोहली से पारी की शुरुआत करानी चाहिए। हालांकि, जायसवाल एक्स फैक्टर प्लेयर हैं और उनकी काबिलियत को भी कमतर नहीं आका जा सकता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट क्या रुख अपनाता है। 

5379487