Logo
WPL 2024, GG vs RCBW: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 13वें मैच में आज गुजरात जायंट्स (GG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) से हो रहा है। इस मुकाबले में ने गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

WPL 2024, GG vs RCBW: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 13वें मैच में आज गुजरात जायंट्स (GG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) से हो रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। WPL 2024 में RCBW ने अब तक 5 मैच खेले हैं और उन्हें 3 में जीत मिली है। वहीं, गुजरात जायंट्स ने 4 मुकाबले खेले हैं और अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। ऐसे में आज गुजरात जायंट्स इस सीजन की पहली जीत प्राप्त करना चाहेगी। वहीं स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर होगी।

RCBW का पलड़ा भारी
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) की टीम ज्यादा दमदार नजर आती है। दोनों टीमें अब तक 3 बार टकराई हैं और 2 बार RCBW ने बाजी मारी है। WPL 2024 के 5वें मैच में GG की भिड़ंत RCBW से हुई थी। इस मुकाबले में RCBW ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया था। इससे पहले WPL 2023 में दोनों टीमें 2 बार भिड़ी थीं और RCBW-GG ने 1-1 मैच जीता था। WPL 2023 के छठे मैच में GG ने RCBW को 11 रन से मात दी थी। पिछले सीजन के 16वें मैच में RCBW ने GG को 8 विकेट से रौंदा था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: अभिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (C), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (WC), सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी(w/c), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील

WPL 2024 में RCBW का प्रदर्शन
WPL 2024 का RCBW ने जीत के साथ आगाज किया था। टीम ने अपने पहले ही मैच में यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया था। अपने अगले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से मात दी थी। इसके बाद स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम को अगले 2 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। दिल्ली कैपिटल्स ने RCBW को 25 रन से और मुंबई इंडियंस ने बैंगलोर को 7 विकेट से मात दी थी। पिछले मैच में RCBW ने यूपी वॉरियर्स को 23 रन से पटखनी दी थी। 

WPL 2024 में गुजरात जायंट्स का प्रदर्शन
WPL 2024 में गुजरात जायंट्स को अब तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और उन्हें चारों में हार का सामना करना पड़ा है। अपने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से, दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 8 विकेट से, तीसरे मैच में यूपी वॉरियर्स के हाथों 6 विकेट से और चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

और भी पढ़ें: WPL 2024, GG vs RCBW: गुजरात जायंट्स के पास पिछली हार का बदला लेने का मौका, जानिए मैच से जुड़ी A To Z जानकारी

CH Govt hbm ad
5379487