ZIM vs BAN Funny Run Out Video: क्रिकेट में एक मैच या अच्छे रन आउट से मैच का नतीजा बनता और बिगड़ जाता है। अक्सर इसके उदाहरण इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिल जाता है। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए चौथे टी20 में भी ऐसा ही कुछ हुआ। जिम्बाब्वे की टीम ने आसान सा रन आउट छोड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा और टीम की जगहंसाई हो रही।
ये वाकया बांग्लादेश की पारी के आखिरी ओवर में घटा। जब नॉन स्ट्राइकर एंड पर जिम्बाब्वे के फील्डर ने रन आउट का इतना आसान चांस छोड़ा, जैसा शायद गली क्रिकेट में भी कोई नहीं छोड़ता होगा। दरसअल, जिम्बाब्वे के पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद पर बांग्लादेशी बैटर तनवीर इस्लाम ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर 1 रन लेने की कोशिश की।
मुस्तफिजुर रहमान नॉन स्ट्राइकर छोर पर थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच रन लेने को लेकर झिझक नजर आई। इसके बाद दोनों दौड़ गए और मुजरबानी ने गेंद को विकेट की तरफ थ्रो किया। लेकिन, गेंद विकेटकीपर से दूर थर्डमैन की तरफ चली गई। तबतक बांग्लादेश बैटर्स ने दौड़कर 1 रन पूरा कर लिया था।
😭😭😭 pic.twitter.com/fuewG3Shxr
— shabby doo (@banglabeta) May 10, 2024
जिम्बाब्वे के फील्डर्स ने आसान रन आउट छोड़ा
इसके बाद तनवीर ने दूसरे रन के लिए मुस्तफिजुर को कॉल किया। हालांकि, मुस्तफिजुर का ध्यान गेंद की तरफ रह गया। उन्होंने ये नहीं देखा कि तनवीर रन के लिए दौड़ लगा रहे हैं। इतने में तनवीर भी मुस्तफिजुर की छोर पर पहुंच गए। इस तरह दोनों ही बैटर एक ही छोर पर थे। इसके बाद थर्डमैन के फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एंड की तरफ थ्रो किया। गेंद पकड़ने के लिए गेंदबाज के साथ दो खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे।
THE MOST COMICAL MOMENT. 😂
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 11, 2024
- Zimbabwe fumbled a run out opportunity Vs Bangladesh with 2 attempts. 🤯pic.twitter.com/RXVUJi4Q5c
दोनों बैटर्स दूर थे। फील्डर विकेट के एकदम करीब होने के बाद भी गेंद को एक बार में नहीं पकड़ पाया। उसके हाथों से गेंद ऐसी फिसली जैसे की पानी में कोई मछली दबोचने की कोशिश कर रहा। इसके बाद उसने जैसे-तैसे गेंद पकड़कर विकेट की तरफ थ्रो किया। फिर भी गेंद स्टम्प्स पर नहीं लगी। इसका वीडियो वायरल हो रहा और जिम्बाब्वे टीम को सोशल मीडिया पर फैंस कोस रहे।