Bihar Crime News: बिहार में फिर बवाल हो गया। अररिया के बाद अब मुंगेर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है। शुक्रवार (14 मार्च) को दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे ASI पर धारदार हथियार हमला बोल दिया। सिर पर तेज चोट लगते ही ASI बेहोश हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायल एएसआई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रात 3 बजे ASI की मौत हो गई। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा की है। पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानिए पूरा मामला
नंदलालपूर गांव में होली पर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई। शुक्रवार शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपूर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। ASI संतोष कुमार झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान एक पक्ष ने संतोष के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। संतोष बेहोश होकर गिर गए।
एक साल से मुफ्फसिल थाने में तैनात थे संतोष
सहयोगी पुलिसकर्मियों ने संतोष कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है। पटना ले जाते वक्त संतोष कुमार ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले थे। एक साल से मुफ्फसिल थाने में तैनात थे। अभी वे डायल 112 की टीम में ड्यूटी कर रहे थे।
जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
SP सैयद इमरान मसूद ने कहा कि शाम को डायल 112 पर सूचना मिली कि नंदलालपूर गांव में एक परिवार द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए ASI संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। आरोपी और उसके पूरे परिवार ने संतोष कुमार पर हमला किया। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। ASI संतोष कुमार को) इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। मामले में जो भी अभियुक्त हैं उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
अररिया: ASI की पीट-पीट हत्या
अररिया में बुधवार की रात पुलिस की टीम फुलकाहा बाजार में छापेमारी करने गई थी। पुलिस एक वांटेड क्रिमिनल को पकड़ने गई थी। अपराधी को पकड़ भी लिया था, इसी दौरान टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। ASI राजीव रंजन को पीट-पीट कर घायल कर दिया। राजीव को अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर ग्रामीण अपराधी को छुड़ा ले गए।
एक-एक की सजा मुकर्रर होगी
JDU नेता अभिषेक झा ने मुंगेर में ASI अधिकारी पर हुए हमले की घटना पर कहा कि दो पक्षों के बीच विवाद होता है। 112 पर सूचना जाती है और संतोष कुमार ASI अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वहां पहुंचते हैं। उन पर हमला होता है। यह घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। उनके बलिदान को हम हमेशा याद रखेंगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। ऐसी घटनाओं को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इन घटनाओं के पीछे जो भी लोग हैं एक-एक की सजा मुकर्रर होगी।