Logo
Bihar ASI Murder: बिहार के अररिया में बुधवार (12 मार्च, 2025) रात सहायक उप निरीक्षक (ASI) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। वह टीम के साथ फुलकाहा बाजार बदमाशों को पकड़ने गए थे, लेकिन बदमाशों ने हमला कर दिया।

Bihar ASI Murder: बिहार के अररिया में पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। बुधवार (12 मार्च, 2025) रात वह टीम के साथ कार्रवाई करने गए थे, तभी फुलकाहा बाजार में बदमाशों ने हमला कर दिया। हत्या और माबलिंचिंग को लेकर पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया। लेकिन स्थानीय लोगों ने एएसआई राजीव रंजन के हत्या की जानकारी दी है।

ग्रामीणों के मुताबिक, अररिया पुलिस की एक टीम अपराधी को पकड़ने देर रात फुलकाहा बाजार पहुंची थी। टीम में एएसआई राजीव रंजन भी शामिल थे। राजीव रंजन मुंगेर के रहने वाले थे। घटना के बाद उनका शव सदर अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।  

शादी समारोह में आया था अनमोल यादव 
फारबिसगंज SDPO मुकेश कुमार साहा ने बताया कि अपराधी अनमोल यादव के शादी समारोह में शामिल होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने हमलाकर न सिर्फ अनमोल यादव को छुड़ाने में कामयाब रहे, बल्कि ASI विजय कुमार की मौत हो गई। इस मामले में 3-4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, आगे की जांच की जा रही है। 

5379487