BPSC protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के 70वें प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक का मामला बढ़ता जा रहा है। बीपीएससी अभ्यर्थी पटना में री-एग्जाम को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार (29 दिसंबर) को प्रदर्शनकारी छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर मार्च कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और वाटरकैनन का उपयोग किया।
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर 5वीं बार लाठीचार्ज किया गया है। इससे पहले 6 दिसंबर को गर्दनीबाग में तीन बार और 25 दिसंबर को बीपीएससी कार्यालय के पास छात्रों पर लाठियां भांजी गई थी।
#WATCH | Bihar | Police use mild-lathi charge and water cannon to disperse the BPSC aspirants protesting in Patna's Gandhi Maidan, demanding a re-exam to be held for the 70th BPSC prelims pic.twitter.com/R0hxqArAYv
— ANI (@ANI) December 29, 2024
सरकार ने छात्रों को दिया था बातचीत का ऑफर
देर शाम प्रशांत किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने चर्चा के लिए छात्रों को ऑफर दिया है। किशोर ने कहा कि 5 छात्रों का डेलिगेशन मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मुलाकात करेंगे। अगर इस मुलाकात से कोई हल नहीं निकलता है तो वे कल (30 दिसंबर) फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। तबतक के लिए विरोध मार्च रोक दिया जाए।
लेकिन अभ्यर्थी जेपी गोलंबर के पास डटे थे। छात्रों को पुलिस ने हटाने की कोशिश की। अंतिम वॉर्निंग देकर कुछ छात्रों को डिटेन भी किया गया। इसके बाद अंतिम प्रयास करते हुए पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया। साथ ही उन्हें भगाने के लिए वाटरकैनन का इस्तेमाल किया।
#WATCH | Bihar | Police use mild-lathi charge to disperse the BPSC aspirants protesting in Patna's Gandhi Maidan, demanding a re-exam to be held for the 70th BPSC prelims pic.twitter.com/Gg2CQgtPlR
— ANI (@ANI) December 29, 2024
क्या बोली बिहार पुलिस?
एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने कहा, "हमने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से जगह खाली करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। हमने यह भी कहा कि वे अपनी मांगें रख सकते हैं, हम उनकी बात सुनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हमारे साथ धक्का-मुक्की भी की जिसके बाद हमने उन पर पानी की बौछारें कीं।"
#WATCH | Patna, Bihar | SP City Sweety Sahrawat says, "We requested the students protesting to vacate the place but they didn't listen to us...We also said that they can put forward their demands, we are ready to listen to them...They also pushed us after which we used water… https://t.co/3ilO7ZutAz pic.twitter.com/yMAeh5Cg6y
— ANI (@ANI) December 29, 2024
प्रशांत किशोर के आह्वान पर जुटे हजारों छात्र
जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर के आह्वान पर बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में सुबह से ही जुटे थे। छात्र शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च के लिए निकले। हालांकि, पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया। प्रशांत किशोर को भी जेपी गोलंबर के पास ही रोक दिया गया।
क्या है छात्रों की मांग?
13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में कई खामियां सामने आईं। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रश्न पत्र पहले ही लीक हो चुका था, और कुछ केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं फटी हुई मिलीं। एक केंद्र पर प्रश्न पत्र घंटेभर की देरी से बांटे गए, जिससे परीक्षा रद्द करनी पड़ी।
बीपीएससी ने 13 दिसंबर को एक सेंटर पर बाधित हुई परीक्षा को रद्द कर दिया था। करीब 12,000 उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा अब 4 जनवरी 2025 को पटना के एक अन्य केंद्र पर आयोजित की जाएगी। लेकिन छात्रों का कहना है कि सिर्फ एक केंद्र नहीं, बल्कि पूरे राज्य में री-एग्जाम (bpsc re exam) कराया जाए।