Rahul Gandhi In Patna: नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार (18 जनवरी) को बिहार पहंचे हुए। पटना में उन्होंने गर्दनीबाग में धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा और जेडीयू नेता नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था बदहाल हो चुका है। साथ ही राहुल गांधी ने बिहार सरकार द्वारा कराए गए जातीय जनगणना को फर्जी बताया।
कांग्रेस नेता ने बिहार में कराए गए जातीय जनगणना को फर्जी बताया
राहुल गांधी ने बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा कराए गए जाति सर्वेक्षण को जनता को गुमराह करने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में जाति जनगणना करना बेहद जरूरी है, ताकि यह पता चल सके कि ओबीसी, दलित और श्रमिक वर्ग की भागीदारी ब्यूरोक्रेसी और अन्य क्षेत्रों में कितनी है।
जब RSS प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान को आज़ादी 1947 में नहीं मिली, तब वह संविधान को नकारते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2025
वो संविधान की सोच को,
गांधी जी की सोच को,
अंबेडकर जी की सोच को
बुद्ध भगवान की सोच को,
फुले जी की सोच को मिटाने लगे हैं। pic.twitter.com/jqY4Pcib5O
राहुल गांधी ने बताया, जाति जनगणना क्यों है जरूरी
राहुल गांधी ने कहा कि जाति जनगणना का उद्देश्य केवल जातियों की गिनती करना नहीं, बल्कि देश की संपत्ति में उनकी भागीदारी को भी जानना है। उन्होंने बिहार सरकार के जाति सर्वेक्षण को सिर्फ जनता को बेवकूफ बनाने वाला कदम बताया।
LIVE: संविधान सुरक्षा सम्मेलन | पटना, बिहार https://t.co/LQ2Lzwop81
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2025
बीजेपी पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भी निशाने पर लिया और कहा कि पिछड़े समुदायों से जुड़े बीजेपी सांसद खुद को ‘पिंजरे में बंद’ महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के भारत में, विधायकों और सांसदों के पास कोई पावर नहीं है।