पटना। लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से प्रधानमंत्री पद दावेदार के तौर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर राष्ट्रीय जनता दल भी सहमत दिख रही। प्रधानमंत्री पद के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम कांग्रेस की ओर से सुझाया गया था।
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने INDIA गठबंधन की बैठक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम PM उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित करने पर कहा, "कहीं किसी की कोई नाराज़गी नहीं है। यही तय हुआ है कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग कर लेनी चाहिए..." pic.twitter.com/fIBQefpaCE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2023
लालू बढ़ाया था नीतीश का नाम
इंडिया गठबंधन बनाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। कांग्रेस सहित देशभर में जाकर विपक्षी दलों के नेताओं से मिले और गठबंधन की रूपरेखा तय की थी। तब बिहार सरकार में उनकी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने उन्हें मजबूती थी।
राहुल गांधी ने किया आश्वस्त
लालू की रणनीति व नीतीश की मेहनत से गठबंधन का स्वरूप तय हो गया, लेकिन प्रधानमंत्री पद खरगे का नाम आगे आने के बाद नीतीश बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आश्वस्त किया है कि नीतीश कुमार को बड़ी भूमिका में सौंपी जाएगी।
#WATCH | Bhagalpur, Bihar: JDU MLA Gopal Mandal says, "People will not acknowledge, they don't know who's Mallikarjun Kharge. Now that you've mentioned his name, I got to know it. I didn't even know that he is the national president of Congress...Nobody knows him. Common people… pic.twitter.com/Ph4GY9Adre
— ANI (@ANI) December 22, 2023