Bihar Darbhanga Murti Visarjan News: बिहार के दरभंगा में सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ। घटना दरभंगा सदर थाना इलाके के मुरिया गांव की है, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है प्रतिमा विसर्जन के दौरान अचानक कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगो को चोट आई है। इसमें पुलिस बल के कुछ जवान भी शामिल है।
Location: Darbhanga, Bihar
— Vashim Lahori 🇮🇳 (@i_am_vashim) February 16, 2024
In the name of idol immersion, Hindu extremist mob is causing financial loss to Muslims and pelting stones at them. pic.twitter.com/089jPeyF1k
विसर्जन जलूस में पत्थरबाजी
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पत्थरबाजी शुरू होते ही अचानक भगदड़ मच गई। विसर्जन जलूस में शामिल लोग प्रतिमा को छोड़कर वहां से चले गए और फिर कुछ देर बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई है। बवाल को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। घटना की सूचना जिला मुख्यालय पहुंची दरभंगा के डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर खुद मोर्चा संभाला।
#भालपट्टी ओ०पी० के मुड़िया गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच आपसी झड़प हुई। उक्त घटना के संदर्भ में घटना की जानकारी देते हैं अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर, दरभंगा।
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) February 16, 2024
.
स्थिति सामान्य है, निगरानी रखी जा रही है। #HainTaiyaarHum #BiharPolice pic.twitter.com/PBZgDsWUDj
उपद्रवियों पर होगी सख्त कार्रवाई
दरभंगा के एसएसपी जगूनाथ रेड्डी ने बताया की स्थिति शांतिपूर्ण है, हमलोग घटनास्थल पर मौजूद हैं। प्रशासन पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है और अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुला लिया गया है। घटना कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
डीएम ने खुद मोर्चा संभाला
प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प पर दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने कहा कि मुरिया पंचायत में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प होने की सूचना पर हमने दोनों पक्षों से बातचीत की।
#WATCH | Darbhanga, Bihar: On clash between two communities over statue immersion, Darbhanga DM Rajeev Raushan says, "In Muriya panchayat, a clash broke out between two communities during statue immersion... We had talks with both parties and the due work of the immersion has… pic.twitter.com/BUEQ0EFrgv
— ANI (@ANI) February 16, 2024
सड़क पर मूर्तियां मोड़ने को लेकर झड़प शुरू हुई और फिर पथराव हुआ है। इसमें कुछ घरों के शेड टूट गए हैं। कई लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं।