khan sir Admitted in Hospital: बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर की तबीयत बिगड़ने से उनके समर्थक चिंतित हैं। डिहाइड्रेशन और फीवर के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खान सर, शुक्रवार को BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इसके बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज हुई। एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें खान पुलिस के साथ थाने जाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ छात्र खान सर के समर्थन में थाने के बाहर रुकने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
Patna, Bihar: Renowned educator Khan Sir's health has deteriorated, and he is currently in the hospital. He is receiving treatment under the supervision of doctors, and his condition is stable. Khan Sir's health issues were caused by dehydration and fatigue. He has been admitted… pic.twitter.com/QKwYq1iBA7
— IANS (@ians_india) December 7, 2024
प्रदर्शन से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत
शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के नॉर्मलाइजेशन के नियम को लेकर पटना में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। खान सर ने छात्रों के समर्थन में प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के बाद खान सर की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अधिक थकान और तनाव के कारण उनकी हालत खराब हुई है।
पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार कर लिया है 👇
— Ayesha Majid Khan (@Ayesha786Majid) December 6, 2024
आपको ऐसे शिक्षक देश में बहुत कम मिलेंगे, जो अपने स्टूडेंटस् के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो !!#I_stand_With_Khan_Sir #BPSC_70th #BPSC_NO_NORMALIZATION #KhanSir #Arrest #Patna #Bihar #बिहार pic.twitter.com/UVSWNw1QEl
ट्विटर पोस्ट को लेकर दर्ज हुई FIR
प्रदर्शन के अगले दिन यानी शनिवार (7 दिसंबर) को खान सर के ट्विटर हैंडल ‘खान ग्लोबल स्टडी’ से एक पोस्ट वायरल हुआ। इस पोस्ट को लेकर खान सर पर भ्रामक और भड़काऊ जानकारी फैलाने का आरोप लगा। पटना पुलिस ने इस पोस्ट पर प्राथमिकी दर्ज की। एसडीपीओ सचिवालय, डॉ. अन्नू कुमार ने पुष्टि की कि खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्ट में दी गई बातें तथ्यहीन थीं और इन्हें छात्रों को भ्रमित करने के मकसद से बनाया गया था।
छात्रों के हक और न्याय की मांग कर रहे खान सर को गिरफ़्तार करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षक साधारण नहीं होता , प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते है।#खान_सर_को_रिहा_करो #KhanSir #ReleaseKhanSir #KhanSirArrested #No_normalisation_in_BPSC #Patna #ReOpen_70thBPSC_Form pic.twitter.com/C6dQJV5SF8
— Imran Syed Danish (@ImranSyedDanis1) December 6, 2024
तेज होता जा रहा है छात्रों का प्रदर्शन
70वीं BPSC परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन नियमों में बदलाव के कारण अभ्यर्थी नाराज हैं। खान सर और रहमान सर जैसे शिक्षकों का समर्थन मिलने से आंदोलन और जोर पकड़ रहा है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। छात्रों का कहना है कि शिक्षक ही उनके अधिकारों के लिए आगे आ रहे हैं, जबकि प्रशासन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज कर रहा है। वहीं, पुलिस प्रशासन का कहना है कि छात्रों का प्रदर्शन अवैध है, क्योंकि इसके लिए कोई प्रशासनिक मंजूरी नहीं ली गई है।
पुलिस ने हिरासत में लेने के अफवाहों का किया खंडन
शुक्रवार की रात खबर आई थी कि पुलिस ने खान सर को हिरासत में लिया है। इस पर पुलिस ने स्थिति स्पष्ट की। डीएसपी अन्नू कुमार ने कहा कि खान सर खुद थाने आए थे और उन्होंने छात्रों को समझाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ा। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैली कि खान सर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया।
ये भी पढें: पटना में बवाल : नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ सड़क उतरे छात्र, BPSC के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाई लाठियां
सरकार के बचाव में उतरे मंत्री नीरज कुमार बबलू
इस मामले पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों के हित में लगातार काम कर रहे हैं। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ आरोप लगाने में माहिर हैं। बबलू ने यह भी कहा कि जब जनता मुसीबत में होती है, विपक्ष के नेता विदेश घूमने में व्यस्त रहते हैं।